Indian Railways: छह वर्षो में 18 हजार किलोमीटर रेल लाइन का हुआ विद्युतीकरण, रेल मंत्री ने जारी किए आंकड़े

रेल मंत्रालय ने यह भी बताया है कि रेलवे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को डीजल इंजन मुक्त क्षेत्र बनाने की दिशा में अहम कदम उठा रहा है। यह रेलवे की ओर से स्वच्छ और हरित पर्यावरण के लिए योगदान होगा

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 08:44 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 08:44 PM (IST)
Indian Railways: छह वर्षो में 18 हजार किलोमीटर रेल लाइन का हुआ विद्युतीकरण, रेल मंत्री ने जारी किए आंकड़े
2008-14 की तुलना में 371 फीसद का हुआ इजाफा

नई दिल्ली, एएनआइ। पिछले छह वर्षो में 18 हजार किलोमीटर से अधिक लंबी रेल लाइन का विद्युतीकरण किया गया। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया 2014-20 के बीच रेल लाइन के विद्युतीकरण में इसके पहले के छह वर्षो की तुलना में 371 फीसद की जबरदस्त वृद्धि हुई।

गोयल ने ट्विटर पर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व रेलवे ने इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में कई अहम उपलब्धियां हासिल की हैं। 2014-20 के बीच 18,065 किलोमीटर रेल लाइन का विद्युतीकरण हुआ है, जो 2008-14 की तुलना में 371 फीसद ज्यादा है।

Under PM @NarendraModi ji's leadership, Railways has achieved many milestones towards infrastructure development:

🚉 Electrified 18,065 km of Railway line in 2014-20

🛤️ Electrification of railway tracks increased by 371% during 2014-20 as compared to 2008-14 pic.twitter.com/TXPkE9SKLZ— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 29, 2020

2019-24 के बीच 28,143 किलोमीटर रेल लाइन के विद्युतीकरण की है योजना 

उन्होंने तुलना के लिए कुछ इंफोग्राफ भी ट्वीट किए हैं, जिसमें बताया गया है कि 2008-14 के बीच 3,835 किलोमीटर रेल लाइन का विद्युतीकरण किया गया। अब सरकार की योजना 2019-24 के बीच 28,143 किलोमीटर रेल लाइन का विद्युतीकरण करने की है। इसमें से अक्टूबर 2020 तक 5,642 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है। रेल मंत्रालय के अनुसार, अजमेर-दिल्ली रेल खंड पर महत्वपूर्ण दिगवाड़ा-बांदीकुई के बीच विद्युतीकरण हो चुका है।

रेल मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली-मुंबई मार्ग के विद्युतीकरण के बाद पिछले 30 वर्षों में विद्युतीकरण नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि राजस्थान में रेलवे और अवसंरचना विकास परियोजनाओं द्वारा निवेश 2014-2020 के बीच 2009-2014 के बीच कई गुना बढ़ गया है। 

मंत्रालय ने यह भी बताया है कि रेलवे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को डीजल इंजन मुक्त क्षेत्र बनाने की दिशा में अहम कदम उठा रहा है। यह रेलवे की ओर से स्वच्छ और हरित पर्यावरण के लिए योगदान होगा। रेलवे ने दिसंबर 2023 तक ब्रॉडगेज लाइन का विद्युतीकरण पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें से 66 फीसद ब्रॉडगेज लाइन का विद्युतीकरण हो चुका है।

chat bot
आपका साथी