भारतीय वायु सेना प्रमुख भदौरिया अपने समकक्ष के निमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा पर इजरायल पहुंचे

भारतीय वायु सेना के मुताबिक सामरिक भागीदारों के रूप में भारत और इजरायल मजबूत बहुआयामी संबंधों का आनंद लेते हैं जिसका एक महत्वपूर्ण स्तंभ रक्षा सहयोग और सैन्य स्तर का आदान-प्रदान है। वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया अपने समकक्ष मेजर जनरल एमिकम नॉर्किन के निमंत्रण पर इजरायल पहुंच गए हैं।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:03 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:12 AM (IST)
भारतीय वायु सेना प्रमुख भदौरिया अपने समकक्ष के निमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा पर इजरायल पहुंचे
भारतीय वायु सेना प्रमुख भदौरिया अपने समकक्ष के निमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा पर इजरायल पहुंचे

नई दिल्ली, एएनआइ। भारतीय वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया अपने समकक्ष मेजर जनरल एमिकम नॉर्किन के निमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा पर बीते दिन इजरायल पहुंचे। भारतीय वायु सेना के मुताबिक, 'सामरिक भागीदारों के रूप में, भारत और इजरायल मजबूत, बहुआयामी संबंधों का आनंद लेते हैं, जिसका एक महत्वपूर्ण स्तंभ रक्षा सहयोग और सैन्य स्तर का आदान-प्रदान है। दोनों पक्ष दोनों वायु सेनाओं के बीच द्विपक्षीय आदान-प्रदान की गहराई और दायरे में वृद्धि पर चर्चा करेंगे।'

इससे पहले भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत संयुक्त अरब अमीरात वायु सेना और वायु रक्षा (यूएई एएफ और एडी) के कमांडर मेजर जनरल इब्राहिम नासिर एम अल अलावी से मुलाकात की।

यात्रा के दौरान, दोनों ने दोनों वायु सेनाओं के बीच मजबूत संबंधों को और मजबूत करने के उपायों और उपायों की पहचान करने के लिए गहराई से बातचीत की।

भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया, 'एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी चीफ ऑफ द एयर स्टाफ ने 1 अगस्त को मेजर जनरल इब्राहिम नासिर एम अल अलावी कमांडर यूएई वायु सेना और वायु रक्षा (यूएई एएफ और एडी) से मुलाकात की।'

एक दूसरे ट्वीट में कहा गया, 'उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों में तेजी से हुई प्रगति को ध्यान में रखा और दोनों वायु सेनाओं के बीच मजबूत संबंधों को और मजबूत करने के उपायों और उपायों की पहचान करने के लिए व्यापक बातचीत की। CAS ने दो दिवसीय सद्भावना यात्रा के दौरान प्रमुख UAE AF और AD इकाइयों का भी दौरा किया।'

chat bot
आपका साथी