भारत ने अफगान-नियंत्रित शांति प्रक्रिया पर बल दिया, आतंकवाद के सुरक्षित ठिकानों पर रोक जरूरी

भारत ने कहा कि अफगानिस्तान में टिकाऊ शांति हासिल करने के लिए आतंकवाद के सुरक्षित ठिकानों पर रोक लगाना आवश्यक है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 07:36 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 07:36 AM (IST)
भारत ने अफगान-नियंत्रित शांति प्रक्रिया पर बल दिया, आतंकवाद के सुरक्षित ठिकानों पर रोक जरूरी
भारत ने अफगान-नियंत्रित शांति प्रक्रिया पर बल दिया, आतंकवाद के सुरक्षित ठिकानों पर रोक जरूरी

नई दिल्ली, प्रेट्र। भारत ने सोमवार को अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता लाने के लिए एक समावेशी, अफगान नेतृत्व वाले, अफगान-स्वामित्व वाले और अफगान-नियंत्रित सुलह प्रक्रिया के महत्व पर जोर दिया। अफगानिस्तान के क्षेत्रीय भागीदारों की एक ऑनलाइन बैठक के दौरान भारत ने यह विचार प्रकट किया।

विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसकी अध्यक्षता अफगान राष्ट्रपति मुहम्मद अशरफ गनी ने की। संयुक्त राष्ट्र सहित 20 देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने विचार-विमर्श में भाग लिया।

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार गनी ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में अफगानिस्तान को सहयोग देने और क्षेत्र में समन्वित प्रयासों के लिए दक्षेस नेताओं की बैठक की मेजबानी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। भारत अफगानिस्तान के सबसे बड़े विकास भागीदारों में से एक है। भारत ने इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि अफगानिस्तान में टिकाऊ शांति हासिल करने के लिए आतंकवाद के सुरक्षित ठिकानों पर रोक लगाना आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी