COVID-19 Cases: आज फिर टूटा रिकॉर्ड, 4 लाख से अधिक आए नए मामले व 3,980 लोगों की हुई मौत

भारत में अभी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कारण हाहाकार मचा है। अब कई दूसरे देशों की ओर से भी दावा किया जा रहा है कि उनके यहां कोरोना वायरस के भारतीय वैरिएंट वाले मामले मिल रहे हैं।

By Monika MinalEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:50 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:50 AM (IST)
COVID-19 Cases: आज फिर टूटा रिकॉर्ड, 4 लाख से अधिक आए नए मामले व 3,980 लोगों की हुई मौत
4 लाख से अधिक आए नए मामले व 3,980 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली, एएनआइ। भारत (India) में  बीते 24 घंटों के दौरान 4 लाख से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई वहीं कोविड-19 के कारण मरने वालों के नए आंकड़े ने पुराना सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया। गुरुवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 4,12,262 नए मामले आए और 3,980 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद अब तक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,10,77,410 हो गया है और कुल मरनेवालों की संख्या 2,30,168 हो गई है। 

मंत्रालय के अनुसार, अभी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,66,398 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,72,80,844 है। भारत में बुधवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,67,75,209 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,23,131 सैंपल केवल कल टेस्ट किए गए। ये आंकड़े भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, ICMR ने बताए हैं। 

India reports 4,12,262 new #COVID19 cases, 3,29,113 discharges and 3,980 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

Total cases: 2,10,77,410

Total recoveries: 1,72,80,844

Death toll: 23,01,68

Active cases: 35,66,398

Total vaccination: 16,25,13,339 pic.twitter.com/W1kQnSucGe

— ANI (@ANI) May 6, 2021

जहां तक इस घातक वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की बात है तो देश में 16 जनवरी से शुरू किए गए वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 16.24 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। बता दें कि इस अभियान के 110वें दिन चार मई को 18,90,346 लोगों को टीका लगाया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।

इस माह की 1 तारीख को पहला दिन था जब 4 लाख से अधिक संक्रमितों की पहचान 24 घंटे की अवधि में की गई। उस दिन COVID-19 के 4,01,993 नए मामले दर्ज हुए थे और 3,523 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले 21 अप्रैल को संक्रमण का आंकड़ा 3 लाख के पार चला गया था यानि मात्र दस दिनों के भीतर 1 लाख मामले बढ़ गए।

chat bot
आपका साथी