Coronavirus in India : एक दिन में सामने आए 88 हजार से ज्यादा केस, 1,124 लोगों की हुई मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5992533 हो गई है वहीं मरने वालों का आंकड़ा 94503 तक पहुंच गया है। इसके अलावा अब तक 4941628 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:59 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 09:59 AM (IST)
Coronavirus in India : एक दिन में सामने आए 88 हजार से ज्यादा केस, 1,124 लोगों की हुई मौत
भारत में अब तक 59 लाख से ज्यादा केस दर्ज

नई दिल्ली, एएनआइ।  भारत में एक दिन में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के 88 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 88,600 मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,124 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 59,92,533 हो गई है वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 94,503 तक पहुंच गया है। इसके अलावा अब तक 49,41,628 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं।

इसके अलावा देश में शनिवार तक सात करोड़ सैंपलों की टेस्टिंग की जा चुकी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research- ICMR) के मुताबिक 26 सितंबर तक सात करोड़ 12 लाख 57 लाख 836 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की जा चुकी है।

वहीं, दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 27 लाख को भी पार कर गई है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा नौ लाख से ज्यादा हो गया है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 32,746,134 हो गया है जबकि मरने वालों की संख्या 9,92,000 है। इसके अलावा 22,615,494 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा केस

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20,419 नए मामले सामने आए हैं जबकि 450 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा 23 हजार से ज्यादा लोगों को इलाज के बाद ठीक होने पर घर भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 13,21,176 हो गई है जिसमें से 2,69,119 सक्रिय मामले हैं जबकि 10,16,450 मरीज अस्‍पताल से घर जा चुके हैं। राज्‍य में अब तक कुल 35,191 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।

दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर घटी

वहीं, राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर घटकर 5.85 फीसद हो गई है। शनिवार को यहां 3372 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 4476 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 86.96 फीसद हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 46 लोगों की कोरोना वायरस के कराण मौत हो गई है।

chat bot
आपका साथी