24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के 9,765 नए मामले, चार सौ से ज्यादा मरीजों की गई जान

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के साढ़े नौ हजार से ऊपर मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 में 9765 मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 477 मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:41 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:41 AM (IST)
24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के 9,765 नए मामले, चार सौ से ज्यादा मरीजों की गई जान
बीते 24 घंटे में 8,548 हुई रिकवरी

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में कोरोना को लेकर स्थिति लगातार सुधरती नजर आ रही है। पिछले कई दिनों से देश में नए मामलों की संख्या रोजाना 10 हजार से नीचे दर्ज की जा रही है। हालांकि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने एक बार फिर से चिंताएं बढ़ा दी हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के साढ़े नौ हजार से ऊपर मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 में 9,765 मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 477 मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है। इसके अलावा 8,548 रिकवरी भी हुई हैं, जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या 99,763 हो गई है।

COVID19 | India reports 9,765 new cases, 477 deaths and 8,548 recoveries in the last 24 hours; Active caseload currently stands at 99,763 pic.twitter.com/WKj3abp1tK

— ANI (@ANI) December 2, 2021

इससे एक दिन पहले देश में संक्रमण के आठ हजार से ऊपर मामले दर्ज किए गए थे। कल कोरोना संक्रमण के 8,954 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 267 मौतें दर्ज की गईं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लगातार 158 दिनों से संक्रमण के नए मामलों की संख्या 50,000 से नीचे रही है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.29 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है, जबकि रिकवरी रेट 98.35 प्रतिशत दर्ज की गई है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.89 फीसद दर्ज की गई थी। पिछले 59 दिनों से यह दो फीसद से भी कम है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी 0.85 फीसद दर्ज की गई है। मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 18 दिनों से यह एक फीसद से नीचे है। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,40,37,054 हो गई है और मृत्यु दर 1.36 प्रतिशत दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 138 करोड़ से अधिक COVID-19 वैक्सीन की खुराक प्रदान की हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 'भारत सरकार और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों को 138 करोड़ (1,38,46,29,010) से अधिक वैक्सीन की खुराक प्रदान की जा चुकी है।' इसमें आगे का गया है, '22.78 करोड़ (22,78,95,731) से अधिक शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में प्रशासित होने के लिए उपलब्ध हैं।'

chat bot
आपका साथी