लगातार चौथे दिन दर्ज हुए कोरोना संक्रमण के 10 हजार से कम मामले, 24 घंटे में 396 लोगों की गई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 9119 नए मामले सामने आए हैं और 396 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है। इस दौरान 10264 रिकवरी भी दर्ज की गई हैं और इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 109940 हो गई है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 09:55 AM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 09:55 AM (IST)
लगातार चौथे दिन दर्ज हुए कोरोना संक्रमण के 10 हजार से कम मामले, 24 घंटे में 396 लोगों की गई जान
24 घंटे में दर्ज की गई 10,264 रिकवरी

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में पिछले चार दिनों से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 10 हजार से कम दर्ज किए जा रहे हैं। हालांकि इसकी संख्या में हर रोज मामूली उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, लेकिन मामलों की संख्या 10 हजार से कम ही है। लगातार दो दिन संक्रमण के नौ हजार से ऊपर मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इससे पहले दो दिनों में संक्रणम के मामलों की संख्या इससे नीचे थी। हालांकि मौतों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में नौ हजार से ज्यादा मामले और 396 मौतें दर्ज की गई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 9,119 नए मामले सामने आए हैं और 396 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है। इस दौरान 10,264 रिकवरी भी दर्ज की गई हैं और इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 1,09,940 हो गई है, जो 539 दिनों में सबसे कम है।

सुबह 8 बजे अपडेट किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 396 मौतों के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,66,980 हो गई है। पिछले 48 दिनों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 20,000 से नीचे रही है और 151 दिनों में 50,000 से कम दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सक्रिय मामलों की संख्या कुल मामलों के एक फीसद से भी कम है, जो वर्तमान में 0.32 फीसद है। पिछले 52 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर (0.79 फीसद) 2 फीसद से कम है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर (0.90 प्रतिशत) पिछले 62 दिनों से 2 फीसद से कम है। रिकवरी टैली अब 3,39,67,962 हो गई है, जबकि देश में रिकवरी दर वर्तमान में 98.33 फीसद है और यह मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। 24 नवंबर तक COVID-19 के लिए 63.59 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 119 करोड़ से अधिक COVID-19 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी