धीमी पड़ने लगी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, बीते 24 घंटों में 3.29 लाख नए संक्रमितों की पहचान

COVID Cases in India देश में पिछले 24 घंटों में 329942 नए कोविड-19 के मामले सामने आए और 3876 संक्रमितों की मौत हो गई। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 356082 संक्रमित स्वस्थ हो अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए।

By Monika MinalEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:40 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:40 AM (IST)
धीमी पड़ने लगी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, बीते 24 घंटों में 3.29 लाख नए संक्रमितों की पहचान
3,56,082 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात

 नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह बीते 24 घंटों के दौरान देश में हुई नए संक्रमितों के आंकड़ों को जारी किया। इसके अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 3,29,942 नए कोविड-19 के मामले सामने आए और 3876 संक्रमितों की मौत हो गई। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 3,56,082 संक्रमित स्वस्थ हो अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। वहीं इस अवधि में कोरोना वायरस की 25,03,756 वैक्सीन लोगों को लगाई गई। इसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,29,92,517 हो गया और मरने वालों की कुल संख्या  2,49,992 हो गई है।  

16 जनवरी से शुरू किए गए वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक देश में  कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 17,27,10,066 हो गया। वहीं अब तक संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा 1,90,27,304 हो गया और  देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,15,221 है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार तक देश में रोना वायरस के लिए कुल 30,56,00,187 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,50,110 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

बता दें कि इस माह में अब तक चार दिन 4 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए लेकिन उसके बाद से नए मामलों के आंकड़ों की रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है। 1 मई को पहला दिन था जब 4 लाख से अधिक नए मामले सामने आए थे। 21 अप्रैल को संक्रमण का आंकड़ा 3 लाख के पार चला गया था और मात्र दस दिनों के भीतर 1 मई को करीब 1 लाख मामले बढ़ गए।

2019 के अंत में चीन के वुहान से शुरू हुए संक्रमण ने पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख से अधिक भारतीय नागरिकों को चपेट में ले लिया था। इसके बाद  23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। पिछले ही साल  28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामले 1.5 करोड़ से अधिक हो गए थे। इसके बाद 4 मई 2021 को यह आंकड़ा 2 करोड़ को पार कर गया।  

chat bot
आपका साथी