India COVID-19 Updates: कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, 30,773 नए मामलों के साथ 309 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह जारी किए ताजा आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में भारत में 30773 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही 309 नए लोगों की कोरोना से मौत।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 10:15 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 10:15 AM (IST)
India COVID-19 Updates: कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, 30,773 नए मामलों के साथ 309 लोगों की मौत
कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, 30,773 नए मामलों के साथ 309 लोगों की मौत

नई दिल्ली, एएनआइ। India COVID-19 Updates: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में भारत में 30,773 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही 309 नए लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं लगातार मरीज कोरोना को मात भी दे रहे हैं। नए 38,945 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।

जानें- देश में कोरोना के सक्रिय मामले के साथ ठीक होने वालों की संख्या

नए मामलों के दर्ज होने के साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,32,158 हो गई है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 3,34,48,163 तक पहुंच गई है। जानलेवा कोरोना वायरस से अबतक देश में 4,44,838 लोगों की जान गई है। जिस तेजी से मामले दर्ज हो रहे हैं उसी तेजी से कोरोना के मरीज ठीक भी हो रहे हैं। अबतक देश में 3,26,71,167 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना से लड़ने के लिए देश में टीकाकरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। देश में कुल 80,43,72,331 लोगों को टीका लग चुका है। पिछले 24 घंटे में देश में 85,42,732 लोगों को टीका लगा है।

देश में केरल राज्य की कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। यहां से सबसे ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। हालांकि, केरल में शनिवार को संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली और संक्रमण के 19,352 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44 लाख 88 हजार 840 हो गई। वहीं 143 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 23,439 हो गई। बता दें कि शुक्रवार को संक्रमण के 23,260 नए मामले यहां पर दर्ज हुए थे।

दुनिया में कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 8वें स्थान पर है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई हैं।

chat bot
आपका साथी