पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 86 हजार से अधिक मामले, 57 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

देश में तेजी से कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 86 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 57 लाख के पार पहुंच गया हैय़

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:54 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:29 AM (IST)
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 86 हजार से अधिक मामले, 57 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा
देश में 57 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

नई दिल्ली, एएनआइ। भारत में लगातार कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को भी देश में कोरोना वायरस के  86,508 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,129 लोगों की मौत हो गई है।   इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 57 लाख के पार पहुंच गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, देश में इस वक्त कोरोना वायरस के 966382 एक्टिव मामले हैं। वहीं, कुल मामलों में से अब तक 4674987 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं। नहीं, कोरोना वायरस के कारण  अब तक 91149  संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया था कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 81.25 फीसद हो गई है।

 बता दें कि इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना वायरस के  एक दिन में 83,347 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 56 लाख से अधिक हो गई थी। बता दें कि बुधवार को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविद -19 संकट से प्रभावित सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों को 1-2 दिन के लॉकडाउन का महत्वपूर्ण मूल्यांकन करने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री ने कोरोनोवायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्यों को अपनी ट्रैकिंग रणनीति को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

बात करें वैश्विक स्तर पर कोरोना मामलों में भारत की स्थिति की तो कोरोना मामलों में देश दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। हालांकि, दुनिया में कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हुए लोगों की संख्या भी भारत में हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस का सबसे पहला मामले चीन के वुहान शहर में दर्ज किया गया था। पिछले साल दिसंबर में कोरोना का पहला मामले आने के बाद दुनियाभर में तेजी से लोग संक्रमित होने लगे। हालांत ऐसे हो गए कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मार्च में कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दियाष फिलहाल, सभी देश कोरोना की वैक्सीन इजात करने में लगे हुए हैं। 

गौरतलब है कि सितंबर महीने में अब तक COVID-19 के 21,11,273 नए मामले सामने आए हैं. 19,00,186 लोग ठीक हुए हैं। 26,680 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। यह बात भी गौर करने वाली है कि 2 सितंबर से अब तक लगातार रोजाना 1000 से ज्यादा मौत हो रही हैं। बताते चलें कि देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है।

chat bot
आपका साथी