India Coronavirus Updates: देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 13,203 मामले, 1.03 करोड़ लोग हुए ठीक

India Coronavirus Updates देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13203 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 131 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के अब तक 1.06 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 10:12 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 10:26 AM (IST)
India Coronavirus Updates: देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 13,203 मामले, 1.03 करोड़ लोग हुए ठीक
भारत में कोरोना वायरस की स्थिति में लगातार सुधार। (फोटो: रायटर)

नई दिल्ली, एएनआइ। India Coronavirus Updates, देश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति में सुधार हो रहा है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 1.03 करोड़ से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही दैनिक मामलों में भी कमी आ चुकी है। कोरोना की रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है तो सक्रिय मामले भी कम हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,203 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 131 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक कुल 1 करोड़ 6 लाख 67 हजार 736 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से अब तक कुल 1 करोड़ 3 लाख 30 हजार 84 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की बात करें तो अब सिर्फ 1 लाख 84 हजार 182 एक्टिव केस ही बचे हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 53 हजार 470 लोगों की मौत हो चुकी है।

रिकवरी रेट बढ़ा

देश में कोरोना की रिकवरी दर बढ़ गई है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना से 13,298 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे रिकवरी दर 96.83 फीसद हो गई है। भारत में कोरोना के सक्रिय केस कम हुए हैं। बीते 24 घंटों में 226 सक्रिय मामले कम हुए हैं। इससे एक्टिव केस की दर 1.73% हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर 1.44 फीसद है।

देश में 19 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। देश में अब तक 19 करोड़ से ज्यादा कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में रविवार(25 जनवरी, 2021) तक 19,23,37,117 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से  5,70,246 टेस्ट कल किए गए हैं।

देश में अब तक 16 लाख से अधिक टीकाकरण

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 16 लाख 15 हजार 504 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से बीते 24 घंटों में 33 हजार 303 को टीका लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी