India Coronavirus Updates: बीते 24 घंटों में कोरोना से 666 लोगों की मृत्‍यु, केरल से आ रहे सबसे ज्‍यादा केस

India Coronavirus Updates पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16326 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं 666 लोगों की मौत हुई है। सुबह जारी किए आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 173728 पहुंच गई है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:52 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 12:11 PM (IST)
India Coronavirus Updates: बीते 24 घंटों में कोरोना से 666 लोगों की मृत्‍यु, केरल से आ रहे सबसे ज्‍यादा केस
बीते 24 घंटों में कोरोना से 666 लोगों की मृत्‍यु, केरल से आ रहे सबसे ज्‍यादा केस

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,326 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं 666 लोगों की मौत हुई है। सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,73,728 पहुंच गई है। हालांकि, कल की अपेक्षा आज मामले ज्यादा दर्ज हुए हैं। क्योंकि बीते दिन 15 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए थे। लगातार मरीज इस वायरस से ठीक भी हो रहे हैं। 

केरल से आ रहे सबसे ज्यादा मामले

केरल से इस वक्त सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, केरल में 22 अक्टूबर को कोरोना के 27,765 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 563 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। केरल सरकार ने बताया कि 21 अक्टूबर तक राज्य में कोविड से कुल 27,202 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।

देश में बीते दिन दर्ज हुए थे 15,786 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते दिन कोरोना के 15,786 ताजा नए मामले सामने आए थे। भारत में शुक्रवार को सामने आए कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई थी। इसका एक और प्रमुख कारण केरल राज्य में पिछले दिन कोरोना संक्रमितों का घटना है। 

अब तक देश में गई में गई 4,53, 708 लोगों की जान

इस जानलेवा वायरस से अभी तक देश में 4,53, 708 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं काफी संख्या में कोरोना के खिलाफ लड़ मरीजों ने इसको मात भी दी है। अबतक देश में 33532126 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे भारत ने 21 अक्टूबर 2021 को 100 करोड़ का वैक्सीनेशन पार कर लिया है, जिसके बाद अबतक देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,01,30,28,411 पहुंच गया है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि वह कोरोना के टीकों की पर्याप्त उपलब्धता के मद्देनजर टीकाकरण की दूसरी खुराक पर ध्यान दें।

chat bot
आपका साथी