India Coronavirus Updates: 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14,306 नए मामले, 443 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14 हजार 306 नए मामलों के साथ 443 नई मौतें दर्ज हुई है। इसके साथ ही 18 हजार 762 मरीजों ने कोरोना का मात दी है। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में अब कुल संक्रमित मामले 34189774 पहुंच गए हैं।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:53 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:59 AM (IST)
India Coronavirus Updates: 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14,306 नए मामले, 443 की मौत
24 घंटे में कोरोना वायरस के14,306 नए मामले, 443 की मौत

नई दिल्ली, एएनआइ। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14,306 नए मामलों के साथ 443 नई मौतें दर्ज हुई है। इसके साथ ही 18,762 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में अब कुल संक्रमित मामले 3,41,89,774 पहुंच गए हैं, जिसमें 1,67,695 सक्रिय मामले हैं। वहीं कुल ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3,35,67,367 पहुंच गया है। इस जानलेवा वायरस से अबतक देश में 4,54,712 लोगों की जान जा चुकी है। बता दें कि बीते दिन की तुलना में आज कोरोना के मामलों में गिरावट आई है। पिछले 1 हफ्ते से कोरोना वायरस के मामलें में उतार-चढ़ाव जारी है।

बीते दिन देश में दर्ज हुए थे 15906 मामले

बीते दिन की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस के 15906 मामले दर्ज हुए थे। इसके साथ ही 561 मौतें हुईं थी। साथ ही 6479 मरीज ठीक हुए थे। यानी आज दर्ज हुए संक्रमित मामलों और मौत के आंकड़ा में कमी दर्ज हुई है। बता दें कि देश में इस वक्त केरल ऐसा राज्य है, जहां से काफी संख्या में कोरोना के नए मामले दर्ज हो रहे हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 60.07 करोड़ से अधिक परीक्षण किए हैं।

टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, जानें अबतक का आंकड़ा

कोरोना के खिलाफ देश में टीकाकरण भी तेजी से हो रहा है। लगातार लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए जागरुक किया जा रहा है। जगह-जगह वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। अब तक देश में 1,02,27,12,895 वैक्सीनेशन हो चुका है।

chat bot
आपका साथी