India Coronavirus Update: 7 हजार से भी कम आए नए मामले, मौतों में भी कमी

भारत ने पिछले 24 घंटे की अवधि में 6990 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए। 551 दिनों में कोरोना के यह मामले सबसे कम है। देश में सक्रिय मामले घटकर 100543 हो गए जो पिछले 546 दिनों में सबसे कम हैं।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 10:31 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 11:25 AM (IST)
India Coronavirus Update: 7 हजार से भी कम आए नए मामले, मौतों में भी कमी
India Coronavirus Update: 7 हजार से भी कम आए नए मामले, मौतों में भी कमी

नई दिल्ली, पीटीआइ। भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। नए आंकड़े के मुताबिक, 7 हजार से भी कम नए मामले दर्ज हुए हैं। एक तरफ जहां नए स्ट्रेन आमिक्रोन को लेकर चिंता बढ़ रही है, उसी जगह भारत की स्थिति ठीक होती नजर आ रही है। हालांकि, सावधानी बरतनी चाहिए, ऐसा पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से कहा है। इस बीच भारत में कोविड-19 के ताजा आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं। मंगलवार को ताजा अपडेट के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटे की अवधि में 6,990 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए। 551 दिनों में कोरोना के यह मामले सबसे कम है। इसके साथ ही देश में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 3 करोड़ 45 लाख 87 हजार 822 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले घटकर 1,00,543 हो गए, जो पिछले 546 दिनों में सबसे कम हैं।

सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 190 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हुई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,68,980 हो गई है। 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 3,316 की कमी आई है। इसके अलावा, राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.35 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो पिछले साल मार्च के बाद से सबसे अधिक है।

नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 53 सीधे दिनों के लिए 20,000 से नीचे रही है और लगातार 155 दिनों में 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं। दैनिक सकारात्मकता दर 0.69 प्रतिशत दर्ज की गई थी। पिछले 57 दिनों से यह 2 फीसदी से भी कम है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.84 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 16 दिनों से यह 1 फीसदी से नीचे है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 40 लाख 18 हजार 299 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.36 प्रतिशत हो गई। बीते दिन 10,116 लोग डिस्चार्ज हुए।

राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोरोना वायरस के खिलाफ 123.25 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। भारत की COVID-19 टैली की बात करें तो 7 अगस्त (2020) को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख मामलों को पार कर गया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख मामलों को पार कर गया था। 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया। भारत ने 4 मई तक दो करोड़ मामलों और 23 जून को तीन करोड़ के गंभीर आंकड़ों को पार कर लिया था।

chat bot
आपका साथी