India Coronavirus Update: देश में 80 हजार आए कोरोना के नए मामले, पिछले 71 दिनों में सबसे कम है यह संख्या

India Coronavirus Update देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 80 हजार नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3303 लोगों की मौत। बीते 24 घंटों में कोरोना से 132062 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना के एक्टिव केस भी घटे।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:03 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:48 AM (IST)
India Coronavirus Update: देश में 80 हजार आए कोरोना के नए मामले, पिछले 71 दिनों में सबसे कम है यह संख्या
देश में लगातार घट रहा कोरोना का संक्रमण।(फोटो: दैनिक जागरण)

नई दिल्ली, एएनआइ। India Coronavirus Update, देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। आज फिर देश में कोरोना के एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। देश में 71 दिनों बाद कोरोना के सबसे कम केस आए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 80 हजार नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 80,834 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं इस दौरान 3303 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। कोरोना के सक्रिय मामले भी देश में लगातार कम हो रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना से देश में 1 लाख 32 हजार 62 लोग ठीक हुए हैं। इसको मिलाकर देश में अब तक कुल 2 करो़ड़ 80 लाख 43 हजार 446 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इससे भारत की कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 95.26 फीसद हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी लगातार घट रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 54,531 सक्रिय मामले कम हुए हैं। इसको मिलाकर अब कुल 10 लाख 26 हजार 159 एक्टिव केस ही बचे हैं। भारत की कोरोना एक्टिव दर अभी 3.49% है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना के कुल 2 करोड़ 94 लाख 39 हजार 989 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में अब तक कुल 3 लाख 70 हजार 384 लोगों की मौत हो गई है। इससे मृत्यु दर 1.26% हो चुकी है।

देशभर में शनिवार 12 जून तक 25 करोड़ 31 लाख 95 हजार 48 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते एक दिन में 34 लाख 84 हजार 239 टीके लगाए गए। देश में कोरोना की जांच की बात करें तो अबतक 37 करोड़ 81 लाख 32 हजार 474 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 19 लाख 312 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।

chat bot
आपका साथी