India Coronavirus News Updates: भारत में कोरोना के मामले 7 लाख के पार, 4.39 लाख हुए ठीक

India Coronavirus Updates भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 7 लाख 19 हजार 665 हो गई है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 09:41 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 10:13 AM (IST)
India Coronavirus News Updates: भारत में कोरोना के मामले 7 लाख के पार, 4.39 लाख हुए ठीक
India Coronavirus News Updates: भारत में कोरोना के मामले 7 लाख के पार, 4.39 लाख हुए ठीक

नई दिल्ली, एएनआइ। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमितों का आंकड़ा सात लाख को पार कर गया है।  22 हजार से अधिक नए मामले सामने आने से क्रमितों की संख्या बढ़कर 7.19 लाख हो गई है। इसके साथ ही देश में वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अब तक 4.39 लाख मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 22,252 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 467 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7 लाख 19 हजार 665 हो गई है। इसमें से 2 लाख 59 हजार 557 एक्टिव मामले हैं, जबकि 4 लाख 39 हजार 948 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, इस महामारी से अब तक 20,160 लोगों की जान भी जा चुकी है।

India's COVID19 case tally crosses 7 lakh mark with 22,252 new cases & 467 deaths in the last 24 hours. Total positive cases stand at 7,19,665 including 2,59,557 active cases, 4,39,948 cured/discharged/migrated 20,160 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/IDI8t4VhnH

— ANI (@ANI) July 7, 2020

दिल्ली में सुधर रहे हालात

दिल्ली में तेजी से हालात काबू में आने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से राजधानी में लगातार चार हजार के आस पास नए मामले आ रहे थे, जो अब घटकर 1,379 पर आ गए। मरने वालों की संख्या भी गिरकर 50 से कम हो गई है। हालांकि, राजधानी में कुल मामलों की संख्या एक लाख को पार कर 1,00,823 पर पहुंच गई है और अब तक 3,115 लोगों की जान भी जा चुकी है।

दक्षिण भारत में कोरोना का प्रकोप जारी

आंध्र प्रदेश में पहली बार एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। राज्य में 1,322 नए केस मिले और संक्रमितों की संख्या 20,019 हो गई। तमिलनाडु में 3,827 नए केस मिले, जो पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन सामने आ रहे चार हजार से अधिक मामलों की तुलना में कम हैं। केरल में 193 नए केस मिले हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 5,622 हो गई है। तेलंगाना में 1,831 नए केस मिले हैं और संक्रमितों की संख्या 25733 हो गई है। कर्नाटक में संक्रमितों का आंकड़ा 25,317 पर पहुंच गया है।

chat bot
आपका साथी