India Coronavirus News : पिछले 24 घंटों में संक्रमण के करीब 45 हजार नए मामले, 524 की गई जान

देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 44 हजार 489 मामले सामने आए हैं जबकि 524 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 36 हजार 367 लोगों को संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 09:41 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 09:41 AM (IST)
India Coronavirus News : पिछले 24 घंटों में संक्रमण के करीब 45 हजार नए मामले, 524 की गई जान
देश में 92 लाख से ऊपर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में बुधवार को भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 50 हजार से कम रही। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के करीब 45 हजार नए मामले सामने आए हैं और 500 से ज्यादा की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 92 लाख से ऊपर पहुंच गया है जबकि मरने वालों की संख्या एक लाख 35 हजार से ज्यादा हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 44 हजार 489 मामले सामने आए हैं जबकि 524 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 36 हजार 367 लोगों को संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

With 44,489 new #COVID19 infections, India's total cases rise to 92,66,706

With 524 new deaths, toll mounts to 1,35,223 . Total active cases at 4,52,344

Total discharged cases at 86,79,138 with 36,367 new discharges in last 24 hrs pic.twitter.com/234QqoZyPk— ANI (@ANI) November 26, 2020

गौरतलब है कि ताजा आंकड़ों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 92 लाख 66 हजार 706 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा एक लाख 35 हजार 223 तक पहुंच गया है। इसके अलावा फिलहाल चार लाख 52 हजार 344 एक्टिव मामले हैं जबकि अब तक 86 लाख 79 हजार 138 लोगों को संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में है यहां 85,488 एक्टिव केस हैं। इसके बाद 65,234 मामलों के साथ केरल दूसरे और 38,287 एक्टिव केस के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है। गौरतलब है कि यह लगातार 19वां दिन है जब कोरोना संक्रमण के 50,000 से कम नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 07 नवंबर को देश में कोरोना संक्रमण के एक दिन में 50 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे।

इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक देश में बुधवार तक 13,59,31,545 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 10,90,238 टेस्ट कल किए गए हैं। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई थी कि देश में नए मामलों की दर गिरकर 6.84 फीसद रह गई है।

chat bot
आपका साथी