India Coronavirus News: केरल में नहीं सुधर रहे हालात, राज्य में केस बढ़े तो देश में 34 हजार के पार पहुंचा नए मामलों का आंकड़ा

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से केरल बाहर नहीं निकल पा रहा है। केरल के चलते पूरे देश में संक्रमितों का दैनिक आंकड़ा भी 30 हजार के आस पास बना हुआ है।पिछले 24 घंटे के दौरान नए मामलों की संख्या 34 हजार से ज्यादा हो गई।

By TaniskEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:49 PM (IST)
India Coronavirus News: केरल में नहीं सुधर रहे हालात, राज्य में केस बढ़े तो देश में 34 हजार के पार पहुंचा नए मामलों का आंकड़ा
कोरोना महामारी की दूसरी लहर से केरल बाहर नहीं निकल पा रहा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से केरल बाहर नहीं निकल पा रहा है। केरल के चलते पूरे देश में संक्रमितों का दैनिक आंकड़ा भी 30 हजार के आस पास बना हुआ है। पिछले तीन-चार दिनों से 30 हजार से कम नए केस मिल रहे थे, लेकिन पिछले 24 घंटे के दौरान इनकी संख्या 34 हजार से ज्यादा हो गई है, जिसमें से अकेले केरल से ही 22 हजार से अधिक मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में 320 और मरीजों की मौत हुई है। जबकि, सक्रिय मामलों में 3,867 की कमी दर्ज की गई है।

वर्तमान में सक्रिय मामले 3,39,056 रह गए हैं जो कुल संक्रमितों का 1.03 फीसद है। देश में कुल मामले तीन करोड़ 33 लाख 81 हजार 728 हो गए हैं। कुल अबतक चार लाख 44 हजार 248 लोगों की मौत हो गई है। ठीक होने की दर 97.64 फीसद। मृत्यु दर 1.33 फीसद। पाजिटिविटी दर 2.25 फीसद। कोरोना का पता लगाने के लिए गुरुवार को कुल 15 लाख 27 हजार 420 सैंपल टेस्ट हुए।कुल अबतक  54 करोड़ 92 लाख 29 हजार 149 सैंपल टेस्ट हो गए हैं।

केरल में फिर सामने आए 23 हजार से ज्यादा मामले

शुक्रवार शाम को जारी रिपोर्ट के अनुसार केरल में बीते 24 घंटे में 23 हजार 260 मामले सामने आए 20 हजार 388 मरीज ठीक हुए और 131 लोगों की मौत हो गई। राज्य में एक्टिव केस एक लाख 88 हजार 926 हैं। 42 लाख 56 हजार 697 मरीज संक्रमण से उबर गए हैं। 23 हजार 296 लोगों की मौत हो गई है।

केरल को 11वीं की परीक्षा आयोजित करने की अनुमति
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी के बीच केरल सरकार को 11वीं की परीक्षा सामान्य तरीके से कराने की अनुमति दे दी। छात्रों को किसी प्रतिकूल स्थिति से बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर भी अदालत ने संतोष जताया। शीर्ष अदालत ने कहा कि इस मामले में समग्र दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है और संबंधित अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत हैं। जस्टिस एएम खानविलकर और सीटी रविकुमार की पीठ ने इसके साथ ही केरल हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली वकील रसूलशन ए की याचिका को खारिज कर दिया। केरल हाई कोर्ट ने आफलाइन परीक्षा कराने को लेकर राज्य सरकार के फैसले में दखल देने से इन्कार कर दिया था। शीर्ष अदालत ने कहा कि राज्य सरकार ने इस मामले में विस्तृत हलफनामा दायर किया है और वह कोरोना वायरस प्रोटोकाल से संबंधित सभी उपाय कर रही है।

chat bot
आपका साथी