India Coronavirus Cases: पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या घटकर 15,786 हुई, मौतों में इजाफा, केरल का दिखा असर

केरल राज्य ऐसा है जहां देश में सामने आ रहे कुल मामलों के आधे से अधिक केस रिपोर्ट हो रहे हैं। जहां एक दिन में देश में 15 हजार से ऊपर मामले सामने आए तो उसमें से केरल के ही 8733 मामले थे। केरल में 118 मौतें हुई।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:40 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:45 AM (IST)
India Coronavirus Cases: पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या घटकर 15,786 हुई, मौतों में इजाफा, केरल का दिखा असर
India Coronavirus Cases: पिछले घंटों संक्रमितों की संख्या घटकर 15,786 हुई, मौतों में हुआ इजाफा, केरल का दिखा असर

नई दिल्ली, एएनआइ। भारत में शुक्रवार को सामने आए कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है। इसका एक और प्रमुख कारण केरल राज्य में पिछले दिन कोरोना संक्रमितों का घटना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 15,786 ताजा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में सीओवीआईडी ​​-19 के कुल केस 3 करोड़ 41 लाख 43 हजार 236 तक पहुंच गए हैं। वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले थोड़ी घटी है और वे अब 1 लाख 75 हजार 745 हो गई है।

पिछले दिन महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ी है। बीते दिन जहां 160 मौतें हुई थी, वहीं, आज सामने आई जानकारी में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 231 रिपोर्ट की गई। इसके साथ ही भारत में अब तक कुल 4 लाख 53 हजार 042 मौतें कोरोना से हो चुकी है। लगातार 27 दिनों से नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 30,000 से कम रही है और लगातार 116 दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं।

एक मात्र केरल राज्य ऐसा है, जहां देश में सामने आ रहे कुल मामलों के आधे से अधिक केस रिपोर्ट हो रहे हैं। जहां एक दिन में देश में 15 हजार से ऊपर मामले सामने आए तो उसमें से केरल के ही 8,733 मामले थे। केरल में पिछले दिन मौतों का आंकड़ा बढ़कर 118 हो गया। इसके साथ ही वहां कोरोना से 27,202 मौतें हो चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी