India Coronavirus Cases: देश में 230 दिनों में सबसे कम 13 हजार मामले हुए दर्ज, 166 लोगों की हुई मौत

देखा जाए तो केरल एक मात्र ऐसा राज्य है जहां पूरे देश में सामने आ रहे मामलों में आधे से ज्यादा केस मिल रहे हैं। ऐसे ही बीते दिन केरल में 7555 मामले दर्ज हुए थे। इसके अलावा बाकी सारी जगह संक्रमण के मामले कम दर्ज हुए।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:50 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:58 AM (IST)
India Coronavirus Cases: देश में 230 दिनों में सबसे कम 13 हजार मामले हुए दर्ज, 166 लोगों की हुई मौत
India Corona Cases: 230 दिनों में सबसे कम 13 हजार के करीब मामले हुए दर्ज, 166 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13593 नए मामले सामने आए हैं। 230 दिनों में यह पहला मौका है, जब एक दिन इतने कम मामले सामने आए हो। इसी के साथ भारत में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 40 लाख 81 हजार 315 हो गई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,89,694 हो गई। सक्रिय मामले पिछले दिनों से लगातार गिर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी किए आंकड़ों के अनुसार, पिछले घंटों 166 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही मरने वालों की कुल संख्या 4,52,290 हो गई है।

ताजा अपडेट में बताया गया कि पिछले दिन 19,582 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, जिससे अब तक देश में कुल रिकवरी 3 करोड़ 34 लाख 39 हजार 331 लोगों की हो गई है। देश में रिकवरी रेट 98.12 फीसद है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है।

पिछले दिनों देखा गया है कि कोरोना के मामले लगातार 20 हजार से नीचे रहे हैं। यहां देखा जाए तो केरल एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां पूरे देश में सामने आ रहे मामलों में आधे से ज्यादा केस मिल रहे हैं। ऐसे ही बीते दिन केरल में 7555 मामले दर्ज हुए थे। रविवार शाम जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोरोना के चलते 74 लोगों की मौत हुई है। 10,773 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों के अंदर 73,157 कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार केरल में अभी कोरोना के कुल सक्रिय मामले 87,593 हैं। अब तक कुल 26,865 लोगों की कोरोना से मौत चुकी है।

पिछले 24 घंटों में देश में 9 लाख से अधिक COVID-19 परीक्षण किए गए, सोमवार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इस बारे में जानकारी दी। जनसंख्या में वायरस की जांच का पता लगाने के लिए रविवार को किए गए 9,89,493 परीक्षणों के साथ, अब तक किए गए कुल टेस्ट 59.19 करोड़ को पार कर गए हैं। देशभर में अब तक कुल 59,19,24,874 टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 97.79 करोड़ से अधिक वैक्सीन दी गई है।

chat bot
आपका साथी