कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण के मामलों में आई स्थिरता, जानें- और क्या कहते हैं ये आंकड़ें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी कोरोना वैक्सीन की 3.29 करोड़ डोज उपलब्ध हैं। केंद्र की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक कुल 45.37 करोड़ मुहैया कराई गई हैं।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:40 PM (IST)
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण के मामलों में आई स्थिरता, जानें- और क्या कहते हैं ये आंकड़ें
बीते सात दिनों में कोरोना संक्रमण के 2,66,216 मामले मिले और 3,436 मौतें हुईं

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण के मामलों में स्थिरता आ गई है। पिछले हफ्ते नए मामलों में मात्र एक फीसद की कमी दर्ज की गई है, जबकि मौतें 16 फीसद घटी हैं। अगर हम पूरे विश्व की बात करें तो नए मामले तीन फीसद और मौतें चार फीसद बढ़ी हैं। वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सात दिनों में देश में संक्रमण के कुल 2,66,216 मामले सामने आए, जबकि उससे पहले के सात दिनों में 2,69,039 केस पाए गए थे। मामलों में यह कमी एक फीसद बैठती है। इसी तरह बीते हफ्ते 3,436 मौतें हुईं, जबकि उसके पहले के सात दिनों में 4,090 मौतें हुई थीं। मौतों में यह कमी 16 फीसद बैठती है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों की तुलना में ज्यादा मरीज तो ठीक हुए हैं, लेकिन दोनों के बीच अंतर मात्र 230 का रहा है। हालांकि, पिछले 34 दिनों से लगातार दैनिक संक्रमण दर तीन फीसद से नीचे बनी हुई है।

राज्यों के पास अभी उपलब्ध हैं वैक्सीन की 3.29 करोड़ डोज

मंत्रालय ने बताया कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी कोरोना वैक्सीन की 3.29 करोड़ डोज उपलब्ध हैं। केंद्र की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक कुल 45.37 करोड़ मुहैया कराई गई हैं और जल्द ही और 11.79 लाख डोज उपलब्ध करा दी जाएंगी।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 39,742

कुल सक्रिय मामले 4,08,212

24 घंटे में टीकाकरण 52.68 लाख

कुल टीकाकरण 43.31 करोड़

रविवार सुबह आठ बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 39,742

कुल मामले 3,13,71,901

सक्रिय मामले 4,08,212

मौतें (24 घंटे में) 535

कुल मौतें 4,20,561

ठीक होने की दर 97.36 फीसद

मृत्यु दर 1.34 फीसद

पाजिटिविटी दर 2.31 फीसद

सा. पाजिटिविटी दर 2.24 फीसद

जांचें (शनिवार) 17,18,756

कुल जांचें 45,62,89,567

रविवार शाम छह बजे तक किस राज्य में कितने टीके

बिहार 3.42 लाख

गुजरात 3.06 लाख

राजस्थान 1.60 लाख

झारखंड 1.11 लाख

महाराष्ट्र 1.06 लाख

बंगाल 0.65 लाख

छत्तीसगढ़ 0.55 लाख

हरियाणा 0.33 लाख

जम्मू-कश्मीर 0.28 लाख

पंजाब 0.20 लाख

दिल्ली 0.10 लाख

उत्तर प्रदेश 0.09 लाख

उत्तराखंड 0.09 लाख

(कोविन प्लेटफार्म के आंकड़े)

chat bot
आपका साथी