बीएसएफ, आईटीबीपी और सीआरपीएफ जवानों में कोरोना वायरस के 108 नये मामले

अब तक भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में कोरोना वायरस के कुल 151 सक्रिय मामले हैं। 270 मामले ठीक हुए हैं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:38 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 01:31 AM (IST)
बीएसएफ, आईटीबीपी और सीआरपीएफ जवानों में कोरोना वायरस के 108 नये मामले
बीएसएफ, आईटीबीपी और सीआरपीएफ जवानों में कोरोना वायरस के 108 नये मामले

नयी दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में शामिल बीएसएफ, आईटीबीपी और सीआरपीएफ के करीब 108 कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रविवार को पुष्टि हुई। सशस्‍त्र बलों के अधिकारियों ने नवीनतम आंकड़ों का उल्लेख करते हुए बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में 36 नये मामले सामने आये हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 33 कर्मी संक्रमण मुक्त हुए हैं।

बीएसएफ के 1348 मामले

बीएसएफ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 1,348 मामले सामने आये हैं, जिनमें 526 जवानों का इलाज जारी है, जबकि 816 जवान इस रोग से उबर चुके हैं। बीएसएफ में कोविड-19 से पांच कर्मियों की जान चली गई। वे पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी सीमा पर पहरेदारी में तैनात थे। इनमें वह कर्मी भी शामिल है, जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, लेकिन बाद में कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

आइटीबीपी के 18 नए मामले

चीन से लगी 3,488 किमी लंबी एलएसी पर निगेहबानी की जिम्मेदारी संभाल रही भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में संक्रमण के 18 नये मामले सामने आये हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में एक कर्मी संक्रमण मुक्त हुआ है। बल में कोविड-19 के कुल 421 मामले सामने आये हैं, जिनमें 151 कर्मी इलाजरत हैं, जबकि 270 संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। आईटीबीपी में कोविड-19 से अब तक तीन कर्मियों की जान गई है।

chat bot
आपका साथी