नींद से जाग कोरोना की चुनौतियों से निपटे स्वास्थ्य मंत्रालय, जमीनी हकीकत से परे हो रहे फैसला: IMA

चिकित्सा संघ ने राष्ट्रव्यापी लाकडाउन की वकालत की। कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी विनाशकारी लहर द्वारा उत्पन्न संकट से निपटने में विभाग की घोर सुस्ती और अनुपयुक्त कार्रवाई देख हैरानी हो रही है। आइएमए बोला जमीनी हकीकत को ध्यान में लिए बगैर ही फैसले लिए जा रहे हैं।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:46 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:46 PM (IST)
नींद से जाग कोरोना की चुनौतियों से निपटे स्वास्थ्य मंत्रालय, जमीनी हकीकत से परे हो रहे फैसला: IMA
नींद से जाग कोरोना की चुनौतियों से निपटे स्वास्थ्य मंत्रालय, जमीनी हकीकत से परे हो रहे फैसला: IMA

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय चिकित्सा संघ (आइएमए) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को फटकार लगाते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी विनाशकारी लहर द्वारा उत्पन्न संकट से निपटने में विभाग की 'घोर सुस्ती और अनुपयुक्त कार्रवाई देख हैरानी हो रही है।' संगठन ने यह उल्लेख किया कि आइएमए एवं अन्य पेशेवर विद्वान साथियों की सामूहिक चेतना, पहले ही ध्यान दिलाने और किए गए आग्रह को रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया है। आइएमए ने कहा है कि जमीनी हकीकत को ध्यान में लिए बगैर ही फैसले लिए जा रहे हैं।

आइएमए ने अपने बयान में कहा कि पिछले 20 दिनों में संघ ने पूरी तरह से और अच्छी तरह नियोजित राष्ट्रव्यापी लाकडाउन लागू करने पर जोर दिया है। इसकी जगह कुछ राज्य 10 से 15 दिनों के लिए लाकडाउन की घोषणा कर रहे हैं। राष्ट्रव्यापी लाकडाउन जरूरी है ताकि स्वास्थ्य सुविधाएं, बुनियादी ढांचा सामग्री और मैनपावर के लिहाज से कमी की भरपाई कर सके। लाकडाउन विनाशकारी संक्रमण के चेन को तोड़ देगा। केंद्र सरकार ने लाकडाउन लागू करने से इन्कार किया है जिसका परिणाम है कि नए रोगियों की संख्या चार लाख के पार तक पहुंचने लगी है और गंभीर मामलों की संख्या में करीब 40 फीसद की वृद्धि हो गई है।

बता दें कि बीते 24 घंटों में 4 लाख से अधिक नये मामले दर्ज किए गए और पहली बार 4 हजार से अधिक मौत के मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में आए नए मामलों की संख्या 401078 दर्ज की गई है और 4187 मौतों का आंकड़ा है। वहीं इस अवधि में 3,18,609 लोग रिकवर हुए और अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं। इसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,18,92,676 हो गई और कुल मौतों की संख्या 2,38,270 हो गई है। अभी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,23,446 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,79,30,960 है।

chat bot
आपका साथी