कोरोना की दूसरी लहर में 730 डॉक्टरों की मौत, जानें किस राज्‍य में सबसे ज्‍यादा चिकित्‍सकों की गई जान

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में 730 डॉक्टरों की मौत हुई है जिनमें से सबसे अधिक 115 डॉक्टरों ने बिहार में जान गंवाई है। इसके बाद में दिल्‍ली में 109 डॉक्‍टरों की मौत हुई है। IMA ने यह जानकारी दी है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:23 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:32 PM (IST)
कोरोना की दूसरी लहर में 730 डॉक्टरों की मौत, जानें किस राज्‍य में सबसे ज्‍यादा चिकित्‍सकों की गई जान
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में 730 डॉक्टरों की मौत हुई है।

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में 730 डॉक्टरों की मौत हुई है जिनमें से सबसे अधिक 115 डॉक्टरों ने बिहार में जान गंवाई है। इसके बाद में दिल्‍ली में 109 डॉक्‍टरों की मौत हुई है। यह जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association, IMA) ने बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में दी। आईएमए के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 79, आंध्र प्रदेश में 38 और तेलंगाना में 37 डॉक्टरों की मौत हुई है।

इस बीच देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 62,224 नए मामले सामने आए जिसके साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,96,33,105 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2,542 और लोगों की मौत के बाद महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3,79,573 हो गया है। दूसरी ओर 70 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी नौ लाख से कम हो गई है।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 8,65,432 हो गई है। यह कुल मामलों का 2.92 फीसद है। यही नहीं देश में संक्रमितों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट भी बढ़कर 95.80 फीसद हो गई है। कोरोना के खिलाफ टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट की मुहिम जारी है। देश में अभी तक कुल 38,33,06,971 नमूनों की कोविड-19जांच की गई है। इनमें से 19,30,987 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।

देश में अभी तक कुल 2,83,88,100 लोग संक्रमण को हरा चुके हैं। कोविड-19 महामारी से होने वाली मत्यु दर 1.28 फीसद है। कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। अभी तक कुल 26,19,72,014 लोगों को कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन लग चुकी है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 1,458, तमिलनाडु में 267, केरल में 166 और कर्नाटक में 115 लोगों की मौत महामारी से हुई है।

chat bot
आपका साथी