तेलंगाना के मंत्री के फार्म हाउस में गैर-कानूनी निर्माण, एनजीटी ने दिए जांच के आदेश

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव के फार्म हाउस में गैरकानूनी निर्माण की जांच का आदेश दिया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 07:34 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 07:34 PM (IST)
तेलंगाना के मंत्री के फार्म हाउस में गैर-कानूनी निर्माण, एनजीटी ने दिए जांच के आदेश
तेलंगाना के मंत्री के फार्म हाउस में गैर-कानूनी निर्माण, एनजीटी ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली, प्रेट्र। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव के फार्म हाउस में गैर-कानूनी निर्माण की जांच का आदेश दिया है।

एनजीटी की दक्षिणी पीठ ने दिए जांच के आदेश, तेलंगाना सरकार को नोटिस जारी

जस्टिस के. रामकृष्णन और विशेषज्ञ सदस्य सैबाल दासगुप्ता की पीठ ने तेलंगाना सरकार, आइटी एवं उद्योग मंत्री केटी रामा राव, राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कारपोरेशन एवं अन्य को नोटिस जारी किया है। सभी से 26 अगस्त तक जवाब मांगा गया है। एनजीटी की दक्षिणी पीठ ने याचिका की जांच के लिए एक समिति गठित की है।

कांग्रेस का आरोप, सीएम के बेटे ने पर्यावरण कानूनों का उल्लंघन कर फार्महाउस का किया विस्तार

कांग्रेस सांसद अनुमुला रेवांत रेड्डी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के बेटे ने पर्यावरण कानूनों का उल्लंघन करते हुए फार्महाउस का गैर-कानूनी ढंग से विस्तार किया है। पीठ ने पांच जून को दिए गए आदेश में कहा है, 'हम प्रतिवादियों को नोटिस जारी करने और उल्लंघन कर किए गए निर्माण पर उनका रुख जानना चाहते हैं। अर्जी में सरकारी आदेश और पर्यावरण कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।' 

chat bot
आपका साथी