कुवैत में तूफान : घिरे मप्र के श्योपुर से गए 700 से ज्यादा मजदूर

खाड़ी देश कुवैत में बुधवार-गुरुवार को तेज हवा के साथ पड़े ओले व पानी ने पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 01:00 AM (IST)
कुवैत में तूफान : घिरे मप्र के श्योपुर से गए 700 से ज्यादा मजदूर
कुवैत में तूफान : घिरे मप्र के श्योपुर से गए 700 से ज्यादा मजदूर
 नई दुनिया, श्योपुर। खाड़ी देश कुवैत में बुधवार-गुरुवार को तेज हवा के साथ पड़े ओले व पानी ने पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस तूफान में मप्र के श्योपुर के करीब 700 से ज्यादा मजदूर भी फंसे हुए हैं। जिन स्थानों पर श्योपुर के मजदूर रह रहे हैं, उसके आसपास चारों ओर पानी भरा हुआ है।

कुवैत में रह रहे मो. इख्तियार खान (पिंटू) ने बताया कि दो दिन से तेज बारिश हो रही है और हवा चल रही है। श्योपुर के सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन तूफान से खाने-पीने का संकट आता जा रहा है। शहर से बाहर निकलने का एक मात्र रास्ता हवाई अड्डा है, जिसमें पानी भर गया है।

स्टोर में रखी सब्जियां, फल, पानी आदि भी खत्म होते जा रहे हैं। मौसम विभाग ने तीन दिन का अलर्ट घोषित किया है। तीन दिन बाद भी बाजार नहीं खुले तो भारतीय मजदूरों के सामने विकट स्थिति आ सकती है।

chat bot
आपका साथी