भारत ने अपनी मारक क्षमता बढ़ाते हुए स्वदेशी धनुष होवित्जर तोप को किया सेना में शामिल

यह तोप में इस्तेमाल होने वाला आधुनिक गोला-बारूद है जो दुश्मन के ठिकानों पर सटीक निशाना साधने में सक्षम है। यह जीपीएस सिस्टम से लैस है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 12:59 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 12:59 AM (IST)
भारत ने अपनी मारक क्षमता बढ़ाते हुए स्वदेशी धनुष होवित्जर तोप को किया सेना में शामिल
भारत ने अपनी मारक क्षमता बढ़ाते हुए स्वदेशी धनुष होवित्जर तोप को किया सेना में शामिल

नई दिल्ली, एएनआइ। भारत ने अपनी मारक क्षमता बढ़ाते हुए स्वदेशी धनुष होवित्जर तोपों को सेना में शामिल किया है। इसके साथ ही अमेरिका के खतरनाक प्रेसिजन गाइडेड एक्सकैलिबर आर्टिलरी एमुनेशन को सेना में शामिल किया है।

दुश्मन के ठिकानों पर सटीक निशाना साधने में सक्षम

यह तोप में इस्तेमाल होने वाला आधुनिक गोला-बारूद है जो दुश्मन के ठिकानों पर सटीक निशाना साधने में सक्षम है। यह जीपीएस सिस्टम से लैस है और 40 किलोमीटर तक लक्ष्य को पूरी सटीकता से भेद सकता है।

अमेरिका से खरीद की गई

अमेरिका से फास्ट ट्रैक प्रक्रिया के तहत इसकी खरीद की गई है। बुधवार को सेना कमांडरों के कांफ्रेंस में इनके सेना में शामिल किए जाने की जानकारी दी गई। कांफ्रेंस में कमांडरों ने उन सैन्यकर्मियों के अनुदान को बढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई जो 10 साल की सेवा से पहले ही गंभीर चोट के कारण सेवा से बाहर हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी