LIVE BLOG

2017-18 से नवंबर 2019 तक 13 फाइटर जेट हुए क्रैश: केंद्र सरकार

<p>असम के लखीमपुर, तिनसुकिया, धेमाजी, डिब्रूगढ़, चरईदेव, शिवसागर, जोरहाट, गोलाघाट, केंद्र सरकार ने संसद में बताया कि साल 2017-18 से नवंबर 2019 तक 13 फाइटर जेट क्रैश हुए हैं।</p> <p> कामरूप (मेट्रो) में आज शाम 7 बजे से 12 दिसंबर शाम 7 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया गया है। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों को जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ... </p>

Shashank PandeyPublish:Wed, 11 Dec 2019 07:38 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 12:25 AM (IST)
2017-18 से नवंबर 2019 तक 13 फाइटर जेट हुए क्रैश: केंद्र सरकार
2017-18 से नवंबर 2019 तक 13 फाइटर जेट हुए क्रैश: केंद्र सरकार

Highlights

  • असम: गुवाहाटी में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर दागे आंसू गैस के गोले।
  • इसरो ने RISAT-2BR1 उपग्रह को सफलतापूर्वक कक्षा में स्‍थापित किया।
  • 2002 गुजरात दंगा केस में नरेंद्र मोदी की तत्कालीन सरकार को क्लीन चिट
11/12/2019
10:20:29 pm

राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 'कंबल बैंक' का उद्घाटन

दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक कंबल बैंक का उद्घाटन किया। आओ साथी चलें संगठन द्वारा शुरू किया गया बैंक गरीबों को मुफ्त में कंबल प्रदान करता है।

Delhi: Lok Sabha Speaker Om Birla inaugurated a 'blanket bank' at Dr Ram Manohar Lohia Hospital today. The bank, started by an organisation 'Aao Saath Chalen', provides blankets to the poor free of cost. pic.twitter.com/kZE8WN0qf7

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
9:37:10 pm

करोड़ों वंचितों के सपने आज हुए सच

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पारित होने के साथ ही करोड़ों वंचितों और पीड़ितों के सपने आज सच हो गए हैं। इन प्रभावित लोगों के लिए गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने संकल्प के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी का आभारी हूं।

As the Citizenship Amendment Bill 2019 passes in the Parliament, the dreams of crores of deprived & victimised people has come true today.

Grateful to PM @narendramodi ji for his resolve to ensure dignity and safety for these affected people.

I thank everyone for their support.

— Amit Shah (@AmitShah) December 11, 2019

11/12/2019
9:36:18 pm

बाल ठाकरे के नाम पर एक्सप्रेसवे

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के नाम पर नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे का नाम रखने का फैसला किया है। (ANI)

11/12/2019
8:10:11 pm

भारत-जर्मनी संयुक्त वर्किंग ग्रुप की 8वीं बैठक

दिल्ली: काउंटर टेररिज्म पर भारत-जर्मनी संयुक्त वर्किंग ग्रुप की आज 8 वीं बैठक हुई। भारत की तरफ से इसकी अगुवाई काउंटर टेररिज्म पर विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव महावीर सिंघवी ने की। वहीं, जर्मन पक्ष का नेतृत्व जर्मन संघीय विदेश कार्यालय में संयुक्त राष्ट्र और काउंटर टेररिज्म के निदेशक एंड्रियास कुन्ने द्वारा किया गया।

Delhi:8th meeting of India-Germany Joint Working Group on Counter Terrorism was held today.Indian side was led by Mahaveer Singhvi,Joint Secy for Counter Terrorism,MEA. German side was led by Ambassador Andreas Kunne, Director,UN&Counter Terrorism in German Federal Foreign Office pic.twitter.com/rFlbfi9kgZ

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
7:58:33 pm

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने NHAI को किया अधिकृत

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट स्थापित करने और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का मुद्रीकरण करने के लिए अधिकृत किया है। (ANI)

11/12/2019
7:09:59 pm

2017-18 से नवंबर 2019 तक 13 फाइटर जेट क्रैश

 केंद्र सरकार ने संसद में बताया कि साल 2017-18 से नवंबर 2019 तक 13 फाइटर जेट क्रैश हुए हैं। (PTI)

11/12/2019
6:01:45 pm

कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित

असम के लखीमपुर, तिनसुकिया, धेमाजी, डिब्रूगढ़, चरईदेव, शिवसागर, जोरहाट, गोलाघाट, कामरूप (मेट्रो) में आज शाम 7 बजे से 12 दिसंबर शाम 7 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया गया है। (ANI)

11/12/2019
5:52:31 pm

प्रदर्शनकारियों ने बस में लगाई आग

असम: दिसपुर में जनता भवन के पास नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बस में आग लगा दी।

Assam: Bus torched by protesters, near Janta Bhawan in Dispur, against #CitizenshipAmendmentBill2019 pic.twitter.com/yUAkYPjWtk

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
5:51:32 pm

एयरपोर्ट पर फंसे रहे असम के सीएम

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल गुवाहाटी एयरपोर्ट पर फंसे रहे। एयरपोर्ट के बाहर नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा था। (PTI)

11/12/2019
5:32:10 pm

बालासाहेब थोराट की शिवसेना को सलाह

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, हमारा देश संविधान द्वारा शासित है और संविधान समानता के सिद्धांत पर आधारित है। हम उम्मीद करते हैं कि शिवसेना राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 के लिए मतदान करते समय इन बातों को ध्यान में रखेगी।

Maharashtra Cabinet minister & Congress leader Balasaheb Thorat: Our country is governed by the Constitution and the Constitution is based on the principle of equality. We expect that Shiv Sena will keep this in mind while voting for #CitizenshipAmendmentBill2019 in Rajya Sabha pic.twitter.com/f1dtfs9Dpt

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
5:04:31 pm

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी की संभावना

IMD: उत्तराखंड में 12 और 13 दिसंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 12 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बर्फबारी की संभावना है। (ANI)

11/12/2019
4:43:58 pm

असम में विरोध प्रदर्शन जारी

वीडियो: गुवाहाटी में #CitizenshipAmmendmentBill2019 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।

#WATCH Assam: Protests continue against #CitizenshipAmmendmentBill2019, in Guwahati. Police also use tear gas shells to disperse the protesters. pic.twitter.com/5lul19ToTO

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
4:31:57 pm

RISAT-2BR1 उपग्रह सफलतापूर्वक कक्षा में स्‍थापित

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने RISAT-2BR1 उपग्रह को PSLV C48 द्वारा सफलतापूर्वक कक्षा में स्‍थापित कर दिया गया है। इसमें इजराइल, इटली, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के उपग्रह हैं। 

Indian Space Research Organisation (ISRO): All 9 customer satellites (from Israel, Italy, Japan and USA) successfully placed in their designated orbit by PSLV C48. https://t.co/3M9v0D306P

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
4:09:33 pm

5 अगस्त से अबतक कश्मीर में 19 लोगों की हत्या

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कश्मीर में प्रवासी श्रमिकों पर आतंकवादी हमलों की घटनाओं पर कहा कि जम्मू-कश्मीर पिछले कुछ दशकों से सीमा पार से प्रायोजित और समर्थित आतंकवाद से प्रभावित है। आतंकवादी कश्मीरियों और गैर-कश्मीरियों दोनों को निशाना बना रहे हैं। जम्मू-कश्मीर सरकार के अनुसार 5 अगस्त से अबतक आतंवादियों ने 12 गैर-कश्मीरी मजदूरों और ड्राइवरों सहित 19 नागरिकों की हत्या की है। आतंकवादी घटनाओं में 3 लोग घायल हुए हैं। सरकार के पास ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है कि इन आतंकवादी हमलों के बाद प्रवासी श्रमिक बड़े पैमाने पर पलायन कर रहे हैं।

GK Reddy: As per J&K Govt, 19 civilians killed by terrorists including 12 non-Kashmiri labourers&drivers; 3 injured in terror-related incidents since 5th Aug. No report received by Govt that large-scale exodus of migrant workers has started in wake of these terrorist attack. https://t.co/WKaVKTj2Hp

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
4:00:47 pm

भारत-रूस के बीच ट्राई सर्विसेज एक्सरसाइज

भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय ट्राई सर्विसेज एक्सरसाइज INDRA- 2019 के दूसरे संस्करण के लिए उद्घाटन समारोह आज बबीना, उत्तर प्रदेश में आयोजित किया गया।

Opening Ceremony for the second edition of bilateral tri services Exercise 'INDRA – 2019' between India and Russia was conducted today at Babina, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/3uaXZCvmj1

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
3:58:04 pm

सीमाओं पर ड्रोन उड़ने की 182 घटनाएं

सभी सुरक्षा एजेंसियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार ड्रोन विरोधी उपकरण खरीदने की आवश्यकता होती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीमाओं पर ड्रोनों के उड़ने की 182 घटनाएं देखी गई हैं: जी किशन रेड्डी

MoS for Home Affairs, G Kishan Reddy: All security agencies are required to procure anti-drone equipment according to their requirement. As per information received, 182 incidents of flying of drones have been observed on the borders. https://t.co/ZG1M2T7Tgg

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
3:55:46 pm

सीमाओं पर ड्रोन से निपटने में सक्षम वायुसेना

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने पड़ोसी देशों द्वारा संचालित सीमाओं पर ड्रोन देखे जाने की घटनाओं पर कहा, भारतीय वायुसेना मुख्य हवाई क्षेत्र नियंत्रण एजेंसी है। वायुसेना सभी सुरक्षा एजेंसियों, सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की पुलिस को ड्रोन के खतरे और एंटी-ड्रोन उपायों के बारे में बताती है।

MoS for Home Affairs, G Kishan Reddy on 'drones noticed at the borders operated by neighbouring countries': Indian Air Force is the main airspace control agency&continues to train all security agencies&all States&UTs police regarding threat from drones and anti-drone measures.

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
3:44:45 pm

ISRO ने निगरानी उपग्रह RISAT-2BR1 लॉन्च किया

वीडियो: इसरो ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से PSLV-C48 द्वारा RISAT-2BR1 और 9 ग्राहक उपग्रहों को लॉन्च किया। RISAT-2BR1 एक रडार इमेजिंग निगरानी उपग्रह है जिसका वजन लगभग 628 किलोग्राम है। 

#WATCH ISRO launches RISAT-2BR1 and 9 customer satellites by PSLV-C48 from Satish Dhawan Space Centre (SDSC) SHAR, Sriharikota; RISAT-2BR1 is a radar imaging earth observation satellite weighing about 628 kg. pic.twitter.com/mPF2cN9Tom

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
2:18:45 pm

खुली अदालत में समीक्षा याचिकाओं पर सुनवाई पर फैसला

अयोध्या मामले में 9 नवंबर के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ खुली अदालत में समीक्षा याचिकाओं पर सुनवाई की जाए या नहीं, यह तय करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की पीठ कल सुनवाई करेगी।

Supreme Court five-judge bench to hold an in-chamber hearing tomorrow to decide whether to hear review petitions in open court or not, against its November 9 verdict in Ayodhya case, a lawyer connected with the case said

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
2:14:10 pm

सुप्रीम कोर्ट में दया याचिकाओं पर सुनवाई को लेकर याचिका

सुप्रीम कोर्ट में एक वकील द्वारा एक याचिका दायर की गई है, जो एक समयबद्ध अवधि के भीतर दया याचिकाओं को निपटाने के लिए एक विशिष्ट प्रक्रिया, नियमों और दिशानिर्देशों को तैयार करने के लिए सरकार को निर्देश देने की मांग कर रही है।

A petition has been filed in the Supreme Court by an advocate Shiv Kumar Tripathi seeking direction to the Government for framing a specific procedure, rules and guidelines for disposing mercy petitions within a time bound period.

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
2:14:09 pm

सुप्रीम कोर्ट में दया याचिकाओं पर सुनवाई को लेकर याचिका

सुप्रीम कोर्ट में एक वकील द्वारा एक याचिका दायर की गई है, जो एक समयबद्ध अवधि के भीतर दया याचिकाओं को निपटाने के लिए एक विशिष्ट प्रक्रिया, नियमों और दिशानिर्देशों को तैयार करने के लिए सरकार को निर्देश देने की मांग कर रही है।

A petition has been filed in the Supreme Court by an advocate Shiv Kumar Tripathi seeking direction to the Government for framing a specific procedure, rules and guidelines for disposing mercy petitions within a time bound period.

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
1:56:54 pm

सावधानी संदेश के बाद दिल्ली वापस लौटा इंडिगो का विमान

दिल्ली से हैदराबाद के लिए उड़ान के दौरान इंडिगो की एक उड़ान में समस्या के बाद उसे निरीक्षण के लिए दिल्ली वापस लाया गया है।इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दिल्ली से हैदराबाद के लिए उड़ान के दौरान एक सावधानी संदेश था।एहतियातनसंदेश लेते हुए पायलट ने मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया और आगे के निरीक्षण के लिए दिल्ली वापस आया।

IndiGo statement: IndiGo A320 (6E-552) operating Delhi to Hyderabad had a caution message during flight. Taking the precautionary message, pilot followed the standard operating procedure.Aircraft returned to Delhi for further inspection. pic.twitter.com/qjyAm8LGQf

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
1:40:07 pm

हाफिज सईद पर आरोप तय

पाकिस्तान में लाहौर की एक आतंकवाद-निरोधी अदालत ने हाफिज सईद को आतंकी वित्तपोषण मामले(टेरर फंडिंग) में आरोप तय कर दिए हैं।

 

Pakistan: An anti-terrorism Court in Lahore has indicted Hafiz Saeed in a terror financing case. (file pic) pic.twitter.com/u7oEBX3yjI

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
1:36:37 pm

जरदारी को हाईकोर्ट से मिली जमानत

पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भ्रष्टाचार के मामलों में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने चिकित्सा मामलों में जमानत दे दी।

Former Pakistan President Asif Ali Zardari granted bail by Islamabad High Court on medical grounds, in corruption cases: Pakistan media (file pic) pic.twitter.com/72N3WvbSqr

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
1:26:37 pm

मालदीव के विदेश मंत्री का बयान

नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 बिल पर मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा है कि भारत की संसद एक निर्वाचित संसद है, यह संसद के सदस्यों के निर्णय लेने के लिए है। इसपर टिप्पणी करना हमारे लिए नहीं है।

 

Abdulla Shahid, Maldives Foreign Affairs Minister on #CitizenshipAmmendmentBill2019: India's Parliament is an elected Parliament, it is for the members of the Parliament to take a decision. It is not for us to comment on it. Let the Parliament do it. pic.twitter.com/cVc8GMIMFy

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
1:25:02 pm

हैदराबाद एनकाउंटर पर SC की टिप्पणी

हैदराबाद एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रस्ताव दिया है कि इस मामले में SC के पूर्व जज पूछताछ करें।हैदराबाद एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट में आज NHRC ने अपनी रिपोर्ट पेश की थी।सर्वोच्च न्यायालय का कहना है कि जैसा कि ज्ञात है तेलंगाना हाईकोर्ट में पहले से ही मामला चल रहा है। लेकिन कोर्ट ने कहा कि  हम इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की नियुक्ति करेंगे, जो दिल्ली में बैठेंगे और घटना की जांच करेंगे।

Abdulla Shahid, Maldives Foreign Affairs Minister on #CitizenshipAmmendmentBill2019: India's Parliament is an elected Parliament, it is for the members of the Parliament to take a decision. It is not for us to comment on it. Let the Parliament do it. pic.twitter.com/cVc8GMIMFy

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
1:06:26 pm

त्रिपुरा में विरोध प्रदर्शन

त्रिपुरा में नागरिकता संशोधन बिल 2019 को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। अगरतला में लोगों ने इसको लेकर आंदोलन किया।

Tripura: People stage protest against #CitizenshipAmendmentBill2019 in Agartala. pic.twitter.com/my5Bjqb5wB

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
12:51:39 pm

सामाजिक सुरक्षा बिल लोकसभा में पेश

सामाजिक सुरक्षा को आज संसद के सदन में पेश किया गया।सामाजिक सुरक्षा विधेयक 2019 को आज लोकसभा में पेश किया गया है।

Code on Social Security Bill 2019 introduced in Lok Sabha. #WinterSession pic.twitter.com/nthmm28Dyc

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
12:44:28 pm

पुलिस कमिश्नन ने की बस की यात्रा

कर्नाटक के बेंगलुरु में पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने आज सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान के हिस्से के रूप में एक बस में यात्रा की।

Bengaluru: Police Commissioner Bhaskar Rao today travelled in a bus as part of a campaign to encourage increased use of public transport. #Karnataka pic.twitter.com/b0oq5BmFTR

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
12:42:10 pm

तेलंगाना एनकाउंटर की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश

तेलंगाना एनकाउंटर मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग(NHRC) ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। इसपर पीड़िता के पिता ने कहा है कि हम अदालत के फैसले का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि आरोपी मर गए हैं लेकिन हम अब एक कठिन जीवन जी रहे हैं।

 

Father of the veterinarian who was raped and murdered, on SC verdict today after NHRC submits report on #Telanganaencounter: We will follow the judgement of the court. The accused have died, but we are living a difficult life now. pic.twitter.com/ejuCzgrNvL

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
12:09:52 pm

पहली बार वकील के रूप में दिखे चिदंबरम

INX मीडिया मामले में जमानत मिलने के बाद पी चिदंबरम पहली बार एक वकील के रूप में पेश हुए। उन्होंने घरेलू हिंसा और तलाक मामले की सुनवाई में कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी (जिन्होंने उनकी जमानत मामले में उनका प्रतिनिधित्व किया था) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए।

P Chidambaram appears as an advocate for the first time after getting bail in INX media case.He appeared in Supreme Court against Kapil Sibal and Abhishek Manu Singhvi (who represented him in his bail matter) in a domestic violence and divorce case hearing. (file pic) pic.twitter.com/jgKDRppmyu

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
12:02:10 pm

गोधरा केस में नानावटी आयोग की रिपोर्ट

गोधरा केस में नानावटी आयोग ने नरेंद्र मोदी की तत्कालीन सरकार को क्लीन चिट दे दी है। आज गुजरात विधानसभा में नानावती-मेहता आयोग की रिपोर्ट पेश की गई।नानावती-मेहता आयोग की रिपोर्ट में यह उल्लेख है कि गोधरा में ट्रेन जलाए जाने के बाद दंगे आयोजित नहीं किए गए थे।

 

In Nanavati-Mehta Commission report tabled in Gujarat assembly, it is mentioned that the post Godhra train burning riots were not organized, Commission has given clean chit given to Narendra Modi led Gujarat Govt pic.twitter.com/HzIs0LsEQ1

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
11:39:59 am

असम में भारी सुरक्षाबल तैनात

नागरिकता संशोधन विधेयक के राज्यसभा में पेश होने से पहले असम में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके मद्देनजर डिब्रूगढ़ में भारी सुरक्षाबल को तैनात किया गया।

Assam: Heavy security put in place as protests against #CitizenshipAmmendmentBill2019 continue in Dibrugarh. pic.twitter.com/rvG2X45sSS

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
11:32:32 am

42 किलो सोना जब्त, 10 लोग गिरफ्तार

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने रायपुर, कोलकाता और मुंबई में ऑपरेशन के दौरान तस्करी के सोने से बने 42 किलोग्राम और 500 ग्राम के आभूषण, 16.5 करोड़ रुपये की कीमत का सोना जब्त किया। दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Directorate of Revenue Intelligence (DRI) seized 42 kg of smuggled gold and 500 gm jewellery made from smuggled gold, valued at Rs 16.5 crores during operations in Raipur, Kolkata, and Mumbai on December 8. Ten people have been arrested. pic.twitter.com/7mwCGTOwoK

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
11:24:53 am

नागरिकता संशोधन के खिलाफ असम में प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन के खिलाफ असम केगुवाहाटी में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह आज राज्यसभा में दोपहर 12 बजे इस अहम विधेयक को पेश करेंगे।

Assam: Protest being held in Guwahati against #CitizenshipAmendmentBill2019. Home Minister Amit Shah to table the Bill in Rajya Sabha today. pic.twitter.com/jCa0aI4wx4

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
11:23:28 am

नानावती-मेहता आयोग की रिपोर्ट का भाग 2 पेश

गुजरात ट्रेन हादसे पर नानावती-मेहता आयोग की रिपोर्ट का भाग 2 गुजरात विधानसभा में पेश किया गया है।

The Nanavati-Mehta Commission report part 2 on #Godhra train incident has been tabled in Gujarat Assembly.

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
11:18:27 am

19 फरवरी तक टली JNU मामले की सुनवाई

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जेएनयू देशद्रोह मुकदमे की सुनवाई 19 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी है। कोर्ट ने बताया है कि जांच अधिकारी ने अदालत को सूचित किया कि प्रतिबंधों के बारे में फाइल अभी भी दिल्ली सरकार के गृह विभाग के पास लंबित है।

 

Delhi's Patiala House Court adjourns JNU sedition case till February 19 after Investigating Officer informs court that file regarding grant of sanctions is still pending with the Delhi Govt's Home Dept. pic.twitter.com/MfKOgbWNQY

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
11:15:27 am

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज दोपहर 1 बजे होगी।

11/12/2019
11:15:00 am

PM मोदी का हमला

 नागरिकता संसोधन नागरिकता संशोधन विधेयक को आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा। सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद कहा कि इस बिल पर कुछ विपक्षी नेता पाकिस्तान की बोली बोल रहे हैं।

 

Sources: PM Modi in BJP Parliamentary party meeting said that some Opposition parties are speaking the same language as Pakistan on the #CitizenshipAmendmentBill pic.twitter.com/EqIcbZv0wH

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
10:53:18 am

मोदी सरकार पर राहुल गांधी का हमला

नागरिकता संशोधन विधेयक को आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर इस बिल को लेकर हमला किया है।उन्होंने इसे पूर्वोत्तर पर आपराधिक हमला है, उनके जीवन का तरीकों और भारत का विचार है।उन्होंने आगे कहा कि मैं पूर्वोत्तर के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा हूं और उनकी सेवा में हूं।

11/12/2019
10:31:04 am

छत्तीसगढ़ में शीर्ष माओवादी नेता की मौत

छत्तीसगढ़ में शीर्ष माओवादी नेता की मौत हो गई है। बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि शीर्ष माओवादी नेता रमन्ना की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। सुरक्षा बलों को दो दिन पहले सूचना मिली कि भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति के एक सदस्य की मृत्यु हो गई है। हम रिपोर्टों का सत्यापन कर रहे हैं।

IG Bastar P Sundarraj on reports that top maoist leader Ramanna has died of cardiac arrest: Security forces received information two days ago that a member of the Central Committee of the CPI (Maoist), has died. We are verifying the reports. #Chhattisgarh pic.twitter.com/ih6pXtaVYF

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
10:18:17 am

लोकसभा में कांग्रेस का स्थगन

लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक कोडिकुन्निल सुरेश ने देश में व्याप्त अशांति और संघर्ष पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।

 

Congress chief whip in Lok Sabha Kodikunnil Suresh has given adjourment motion notice on 'unrest and strife in the country over #CitizenshipAmendmentBill' (file pic) pic.twitter.com/5s6sqHPKhI

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
10:01:40 am

संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन की लाइब्रेरी में पहुंच गए हैं।

Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives for Bharatiya Janata Party Parliamentary party meeting at Parliament library. (earlier visuals) pic.twitter.com/O87Mf1ZS6S

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
9:59:37 am

बॉक्सर सुमित सांगवान डोप टेस्ट में फेल

बॉक्सर सुमित सांगवान डोपिंग टेस्ट में फेल हो गए हैं। सुमित सांगवान को एसिटाज़ोलमाइड के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है, जिसे विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा प्रतिबंधित किया गया है।

Boxer Sumit Sangwan has tested positive for a substance acetazolamide, which has been banned by World Anti-Doping Agency (WADA).

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
9:31:39 am

आज राज्यसभा में पेश होगा नागरिकता संशोधन बिल

नागरिकता संशोधन विधेयक आज राज्यसभा में पेश होगा। विपक्षी नेताओं में से जो राज्यसभा में सिटिजनशिप विधेयक के दौरान बोलेंगे उनमें कांग्रेस से कपिल सिब्बल, तृणमूल कांग्रेस से डेरेक ओ ब्रायन और समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव शामिल हैं।

Among the Opposition leaders who will speak during #CitizenshipAmendmentBill debate in Rajya Sabha, are Kapil Sibal from Congress,Derek O'Brien from Trinamool Congress and Ramgopal Yadav from Samajwadi Party pic.twitter.com/9Uxlx7MuZc

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
9:28:16 am

अफगानिस्तान में बम विस्फोट

अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस के करीब परवन प्रांत के बगराम जिले में एक विस्फोट हुआ है। अफगानिस्तान मीडिया की ओर से यह जानकारी दी गई है।

An explosion occurred in Bagram district of Parwan province close to Bagram airbase: Afghanistan Media

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
8:59:57 am

सेना में शामिल हुए असॉल्ट राइफल

भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी अभियानों के लिए 10,000 असॉल्ट राइफलों के पहले बैच को शामिल करना शुरू कर दिया है। भारत ने अपनी अग्रिम पंक्ति के सैनिकों को अधिक सक्षम बंदूकों से लैस करने के लिए फास्ट ट्रैक प्रक्रियाओं के तहत 72,400 राइफलों की आपूर्ति के आदेश दिए हैं।

 

Indian Army sources: Army has started inducting 1st batch of 10,000 Sig Sauer assault rifles for counter terrorist operations in J&K. India has placed orders for 72,400 rifles under fast track procedures to equip its frontline soldiers with more capable guns. (Representative pic) pic.twitter.com/7319omvdgk

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
8:30:28 am

दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर आज बढ़ा हुआ है। यहां कई इलाकों में हवा बेहद खराब है।पटपड़गंज इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 403 तक पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं इंडिया गेट के आसपास के क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब श्रेणी में 341 पर है।

Delhi: Air Quality Index (AQI) at 403 in 'severe' category, in Patparganj and at 341 in 'very poor' category in area around India Gate. pic.twitter.com/zGX8PByBHF

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
8:14:03 am

महिला कॉस्टेबल ने की मनचले की पिटाई

कानपर में एक महिला कॉस्टेबल ने मनचले की पिटाई की है। कानपुर के बिठूर इलाके में एक महिला कांस्टेबल ने स्कूल जाने वाली लड़कियों को परेशान करने के आरोप में एक व्यक्ति की पिटाई की।

#WATCH A woman constable thrashes a man for allegedly harassing girls on their way to school in Bithur area of Kanpur. (10.12.19) pic.twitter.com/avQpgk73Va

— ANI UP (@ANINewsUP) December 11, 2019

11/12/2019
7:56:53 am

प्याज चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

मुंबई में पुलिस ने प्याज की चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।मुंबई के डोंगरी इलाके में 5 दिसंबर को दो दुकानों से 21,160 रुपये की प्याज चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

#WATCH Maharashtra: Police have arrested two men for stealing onions worth Rs 21,160 from two shops on December 5 in Dongri area of Mumbai. (CCTV footage) pic.twitter.com/keNxjbkFQ5

— ANI (@ANI) December 11, 2019

11/12/2019
7:45:05 am

गाजियाबाद में फिर बढ़ा प्रदूषण

दिल्ली-एनसीआर में एकबार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। गाजियाबाद में आज सुबह वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 456 गंभीर श्रेणी में है।

Ghaziabad: Air Quality Index (AQI) at 456 in 'severe' category, in Loni area. pic.twitter.com/Zm0zUWfTdx

— ANI UP (@ANINewsUP) December 11, 2019

11/12/2019
7:39:10 am

इसरो आज RISAT-2BR1 सैटेलाइट करेगा लॉन्च

 इसरो आज एक और ऐतिहासिक कदम छून वाला है। इसरो आज RISAT-2BR1 सैटेलाइट को लॉन्च करेगा। इसरो आज दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर RISAT-2BR1 और 9 वाणिज्यिक उपग्रहों को प्रक्षेपित करेगा। यह सैटेलाइट आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किए जाएंगे।RISAT-2BR1 एक रडार इमेजिंग पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है जिसका वजन लगभग 628 किलोग्राम है।

Andhra Pradesh: ISRO's PSLV-C48 to launch RISAT-2BR1 and 9 commercial satellites at 3:25 pm today, from Satish Dhawan Space Centre (SDSC) SHAR, Sriharikota. RISAT-2BR1 is a radar imaging earth observation satellite weighing about 628 kg. pic.twitter.com/XPYdaEe226

— ANI (@ANI) December 11, 2019

chat bot
आपका साथी