LIVE BLOG

LIVE: महाराष्ट्र में सरकार गठन की प्रक्रिया 2 से 5 दिन में होगी पूरी: संजय राउत

<p>फारूक अब्दुल्ला पर राज्यसभा में जी किशन रेड्डी ने कहा कि समय-समय पर राष्ट्रहित में कुछ कदम उठाए जाते हैं। आपातकाल के दौरान 1 व्यक्ति की कुर्सी बचाने के लिए 36 सांसदों को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि देशभर में राष्ट्रीय रजिस्टर की प्रक्रिया (एनआरसी) होगी। कोई भी हो, चाहे वह किसी भी धर्म का हो, सभी को एनआरसी के तहत लाना एक प्रक्रिया है। उन्होंने इससे पहले कहा कि जम्मू कश्मीर में तेजी से हालात सुधर रहे हैं। जहां तक इंटरनेट सेवाओं का संबंध है, निर्णय जम्मू-कश्मीर अधिकारियों द्वारा लिया जा सकता है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे पर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले।</p>

TaniskPublish:Wed, 20 Nov 2019 07:43 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 09:40 PM (IST)
LIVE: महाराष्ट्र में सरकार गठन की प्रक्रिया 2 से 5 दिन में होगी पूरी: संजय राउत
LIVE: महाराष्ट्र में सरकार गठन की प्रक्रिया 2 से 5 दिन में होगी पूरी: संजय राउत

Highlights

  • राष्ट्र-एक भाषा के लिए कोई प्रस्ताव नहीं: केंद्र सरकार
  • लोकसभा ने चिट फंड (संशोधन) विधेयक, 2019 पारित
  • आधार को सोशल मीडिया खातों से जोड़ने का प्रस्ताव नहीं: रविशंकर प्रसाद
20/11/2019
9:31:52 pm

उद्धव ठाकरे जी नेतृत्व करें

शिवसेना का मुख्यमंत्री बनना चाहिए ये महाराष्ट्र की जनता की इच्छा है। यह राज्य की भावना है कि उद्धव ठाकरे जी नेतृत्व करें: संजय राउत, शिवसेना

20/11/2019
9:31:19 pm

सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जब 3 दल सरकार बनाते हैं तो प्रक्रिया लंबी होती है। यह प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। 2-5 दिनों में जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तब महाराष्ट्र में सरकार का गठन होगा।

Sanjay Raut, Shiv Sena on Maharashtra govt formation: When 3 parties form a government then the process is long. This process has started today. In coming 2-5 days, when the process is completed, a government will be formed in Maharashtra. pic.twitter.com/M2A1NZXjgp

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
9:20:09 pm

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक

गुरूवार को संसद में होगी कांग्रेस संसदीय दल की बैठक। 

Congress Parliamentary Party meeting scheduled to be held in Parliament tomorrow. pic.twitter.com/GKX1TLiAbp

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
7:58:59 pm

एक राष्ट्र-एक भाषा

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने संसद में बताया कि एक राष्ट्र-एक भाषा के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है। संविधान देश की सभी भाषाओं के लिए समान महत्व रखता है।

Union Minister of State for Home Affairs, G Kishan Reddy, in a written reply to a question on One Nation-One Language, said "there is no proposal for one nation-one language and added that the Constitution accords equal importance to all the languages of the country".(file pic) pic.twitter.com/aaoH31cFPF

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
7:09:13 pm

मजदूरों के परिवार से मिली ममता बनर्जी

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज 29 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए मजदूरों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

Murshidabad: West Bengal CM Mamata Banerjee today met the family members of the labourers who were killed by terrorists in Kulgam, Jammu & Kashmir on 29 October. pic.twitter.com/0kocPXUaFU

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
7:07:40 pm

संघर्ष विराम का उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में बुधवार को नवंबर को लगभग 4.45 बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

20/11/2019
6:38:10 pm

कांग्रेस-एनसीपी की बैठक

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर दिल्ली में शरद पवार के आवास पर कांग्रेस-एनसीपी की बैठक जारी।

#WATCH: Congress-NCP (Nationalist Congress Party) meeting underway at Sharad Pawars residence in Delhi. pic.twitter.com/EY76wZrxQB

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
6:31:06 pm

चिट फंड (संशोधन) विधेयक, 2019

 लोकसभा ने चिट फंड (संशोधन) विधेयक, 2019 को पारित किया।

Lok Sabha passes the Chit Funds (Amendments) Bill, 2019. #WinterSession pic.twitter.com/Oaw8qD8QqF

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
5:57:12 pm

आधार को सोशल मीडिया खातों से जोड़ने का मामला

आधार को लोगों के सोशल मीडिया खातों के साथ जोड़ने के लिए सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है।बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संसद को सूचित किया। (पीटीआइ)

20/11/2019
5:40:19 pm

एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर बैठक

दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर बैठक शुरू, कांग्रेस नेता मौजूद

20/11/2019
5:32:37 pm

उज्बेकिस्तान के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक

दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उज्बेकिस्तान के साथ एक उच्च स्तरीय द्विपक्षीय बैठक की।

Delhi: Union Home Minister Amit Shah held a high-level bilateral meeting with Uzbekistan today. pic.twitter.com/6jBuIHxlHl

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
4:51:46 pm

गोपाल टंडेल ने पद से दिया इस्तीफा

दमन और दीव के भाजपा अध्यक्ष गोपाल टंडेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने स्वीकार कर लिया है। टंडेल का एक कथित सेक्स टेप वायरल हो गया था।

20/11/2019
4:45:53 pm

कांग्रेस मुख्यालय में बैठक

दिल्ली: कांग्रेस मुख्यालय में केसी वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं की बैठक। इस बैठक में बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण और नसीम खान मौजूद।

20/11/2019
4:41:20 pm

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

दुनिया भर के कई कलाकार आज से शुरू हो रहे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में भाग लेने के लिए गोवा आए हैं। यह हमारे फिल्म उद्योग के साथ-साथ फिल्म बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है: प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री

Union Minister for Information & Broadcasting, Prakash Javadekar: Many artists from across the globe have come to Goa to attend the International Film Festival of India (IFFI) that begins today. This is an important platform for our film industry as well as for the movie market. pic.twitter.com/0kF1BUqIU2

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
3:46:18 pm

नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामला

नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामला : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पुणे सत्र न्यायालय में आरोपी संजीव पुनालेकर और विक्रम भावे के खिलाफ सप्लमेन्ट्री चार्जसीट दायर किया है। संजीव पुनालेकर जमानत पर बाहर हैं जबकि विक्रम भावे वर्तमान में पुणे की यरवदा जेल में बंद हैं।

Narendra Dabholkar murder case:Central Bureau of Investigation (CBI) has filed supplementary chargesheet against accused Sanjeev Punalekar&Vikram Bhave in Pune Sessions Court. Sanjeev Punalekar is already out on bail while Vikram Bhave is presently lodged at Yerwada Jail in Pune.

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
3:38:21 pm

जेएनयू मुद्दा

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के पीआरओ मनदीप एस रंधावा ने कहा कि उन्होंने हमें एक ज्ञापन दिया है जिसमें उन्होंने कुछ मुद्दे उठाए हैं। हमने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके सभी मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा।

Mandeep S Randhawa, Delhi Police PRO after meeting representatives of Jawaharlal Nehru University (JNU) visually challenged forum at Police Headquarters, ITO: They have given us a memorandum in which they raised few issues. We assured them all their issues will be taken care of. pic.twitter.com/dTU2eOAfjU

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
3:30:05 pm

सूचना प्रौद्योगिकी पर स्थायी समिति की बैठक

सूचना प्रौद्योगिकी पर स्थायी समिति की बैठक संसद में शुरू होती। यह बैठक नागरिकों की डेटा सुरक्षा और गोपनीयता के मुद्दों पर विचार-विमर्श को लेकर है। केंद्रीय गृह सचिव अजय के भल्ला और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के सचिव अजय प्रकाश साहनी समिति को इसे लेकर जानकारी देंगे।

Meeting of Standing Committee on Information Technology meeting begins in Parliament.Committee to deliberate on issues of ‘Citizens’ data security & privacy. Union Home Secretary Ajay K Bhalla & Secretary Ministry of Electronics and IT Ajay Prakash Sawhney to brief the Committee.

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
3:16:32 pm

वायु प्रदूषण पर संसदीय स्थायी समिति की बैठक

दिल्ली में वायु प्रदूषण पर संसदीय स्थायी समिति की बैठक जल्द ही शुरू होने वाली है। भजापा सांसद गौतम गंभीर और हेमा मालिनी बैठक के लिए पहुंचे।

Delhi: Parliamentary Standing Committee on Urban Development meeting over air pollution in Delhi to begin shortly. BJP MPs Gautam Gambhir and Hema Malini arrive for the meeting. pic.twitter.com/s9cP3g0mOk

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
20/11/2019
2:54:42 pm

पश्चिम बंगाल

कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को डोमकल मुर्शिदाबाद में काले झंडे दिखाए।

West Bengal: Governor Jagdeep Dhankhar shown black flags, allegedly by Trinamool Congress (TMC) workers in Domkal, Murshidabad. pic.twitter.com/7liDzL7B3I

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
2:43:31 pm

केरल: 105 साल की बुजुर्ग ने दी चौथी कक्षा के समकक्ष परीक्षा

केरल के कोल्लम में 105 साल की बुजुर्ग महिला भागीरथी अम्मा, केरल राज्य साक्षरता मिशन के तहत आयोजित चौथी कक्षा के समकक्ष परीक्षा में शामिल हुईं। केरल पूरे देश में अपनी सबसे अधिक साक्षरता दर के लिए जाना जाता है।

Kollam: 105-year old woman Bhageerathi Amma appeared for 4th standard equivalent examination conducted under Kerala State Literacy Mission. #Kerala pic.twitter.com/0jc6WNf78S

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
2:37:16 pm

शिवसेना के संजय राउत ने लिखा वेंकैया नायडू को पत्र

शिवसेना के संजय राउत ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि यह जानकर हैरान रह गए कि आरएस चैंबर में मेरे बैठने की स्थिति 3 से 5 वीं पंक्ति में बदल दी गई है। यह निर्णय किसी ने जानबूझकर शिवसेना की भावनाओं को आहत करने और हमारी आवाज दबाने के लिए लिया था। मैं इस अनुचित कदम के कारण को भी समझने में विफल रहा हूं क्योंकि एनडीए से हटाने के बारे में कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। इस निर्णय ने सदन की गरिमा को प्रभावित किया है। हमें १/२/३ पंक्ति सीट और सदन अलंकरण को बढ़ाने का अनुरोध किया।

Shiv Senas Sanjay Raut in a letter to Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu:Astonished to know that my seating position in RS chamber is changed from 3rd to 5th row.This decision was taken by someone deliberately to hurt Shiv Senas sentiments&suppress our voice. 1/2 (File pics) pic.twitter.com/K8iZFhKTZ8

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
2:32:24 pm

कर्नाटक: इंद्रप्रस्थ विद्यालय ने पीने के पानी को लेकर फैलाई जागरुकता

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में उप्पनगंगडी में पीने के पानी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए इंद्रप्रस्थ विद्यालय दिन में तीन बार घंटी बजाता है- सुबह 10:45 बजे, 12 बजे और दोपहर 2 बजे छात्रों को पानी पीने के लिए यह घंटी याद दिलाती है।इंद्रप्रस्थ विद्यालय के प्राचार्य जोस एमजे ने कहा है कि 60-70% हमारा शरीर पानी से बना है। हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि छात्र पर्याप्त पानी पीएं। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, यह दशक सुरक्षित पेयजल के लिए समर्पित है। हमने वहां से कॉन्सेप्ट लिया है।

Uppinangady, Dakshina Kannada: To create awareness on drinking water, Indraprastha Vidyalaya rings bell thrice a day- at 10:45 am,12:00 pm and at 2:00 pm to remind students to drink water. #Karnataka pic.twitter.com/guNbtEAttf

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
2:17:25 pm

रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि निजता के अधिकार सहित नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार कानून के प्रावधानों के अनुसार सख्ती से काम करती है और प्रोटोकॉल का पालन करती है। हैकिंग, स्पाईवेयर आदि से निपटने के लिए आईटी एक्ट, 2000 में पर्याप्त प्रावधान हैं।

Union Minister RS Prasad, in Lok Sabha: Govt is committed to protect fundamental rights of citizens, including right to privacy. Govt operates strictly as per provisions of law & laid down protocols. There are adequate provisions in IT Act, 2000 to deal with hacking, spyware etc.

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
2:16:08 pm

पेगासस स्पाइवेयर

क्या सरकार की एजेंसियों द्वारा पेगासस स्पाइवेयर के कथित उपयोग और खरीद की रिपोर्टों का संज्ञान लिया गया है? केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में कहा कि इस बारे में मीडिया रिपोर्टों के आधार पर कुछ बयान सामने आए हैं। यह सरकार को बदनाम करने के ये प्रयास है।

Union Minister RS Prasad, in LS on whether govt has taken cognizance of reports of alleged use & purchase of Pegasus spyware by govt agencies: Some statements have appeared, based on media reports, regarding this. These attempts to malign govt for reported breach are misleading

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
2:03:33 pm

शिवसेना के विधायकों की बैठक

शिवसेना के अब्दुल सत्तार ने कहा कि सभी विधायकों को 22 नवंबर को बैठक के लिए बुलाया गया है। हमें आईडी कार्ड और 5 दिनों के लिए कपड़े लाने के लिए कहा गया है। मुझे लगता है कि हमें 2-3 दिनों के लिए एक जगह पर रहना होगा, फिर अगला कदम तय किया जाएगा। उद्धव ठाकरे जी निश्चित रूप से महाराष्ट्र के सीएम होंगे।

Abdul Sattar, Shiv Sena: All MLAs have been called for a meeting on 22 Nov. Weve been asked to bring our ID cards&clothes for 5 days. I think well have to stay at a place for 2-3 days, then the next step will be decided. Uddhav Thackeray ji will be Maharashtra CM for sure. pic.twitter.com/ZBa95Wbzow

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
1:56:37 pm

यूरोपीय यूनियन का कश्मीर दौरा

 यूरोपीय यूनियन के कश्मीर दौरे पर गृह मंत्रालय ने कहा कि 27 यूरोपीय संसद के सदस्य  28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक भारत दौरे पर रहे। वे इस दौरे पर दिल्ली के थिंक टैंक इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर नॉन एलाइंड स्टडीज के बुलावे पर आए थे। उनका यह दौरा निजी था। 

MHA on visit of EU delegation to Kashmir: J&K govt has reported that a group of 27 Members of European Parliament (MEPs),paid a pvt visit to India from 28th Oct, 2019 to 1st Nov, 2019 at invitation of International Institute for Nonaligned Studies, a Delhi based think tank. (1/3) pic.twitter.com/N0KKQvsmUN

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
1:41:58 pm

केरल छात्र संघ

केरल छात्र संघ (KSU) के सदस्य केरल विश्वविद्यालय में एक कथित नंबर घोटाले के खिलाफ भी प्रदर्शन कर रहे हैं।

Thiruvananthapuram: Kerala Students Union (KSU) members are also protesting against an alleged marks scam in Kerala University https://t.co/MExBitaodw pic.twitter.com/CZjUCwqrUL

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
1:40:01 pm

वालयार मामले की सीबीआई जांच की मांग

तिरुवनंतपुरम: केरल छात्र संघ (केएसयू) के सदस्य वालयार मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं।

Thiruvananthapuram: Kerala Students Union (KSU) members continue to protest demanding CBI inquiry into the Walayar case (alleged rape and murder of 2 minor girls in 2017) among other demands. Police use water cannons to disperse protesters pic.twitter.com/JSI9p70yHl

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
1:39:03 pm

राज्यसभा में गृह मंत्रालय

राज्यसभा में गृह मंत्रालय ने कहा कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2016 में लोकसभा में पेश किया गया था और इसे संसद की संयुक्त समिति के लिए भेजा गया था। समिति ने अपनी रिपोर्ट 7.1.2019 को संसद में प्रस्तुत की। नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 को 8.1.2019 को लोकसभा में पारित किया गया।

MHA in Rajya Sabha: Citizenship (Amendment) Bill was introduced in Lok Sabha in 2016&was referred to a joint committee of Parliament. Committee presented its report to Parliament on 7.1.2019. Citizenship (Amendment) Bill,2019 was considered & passed in Lok Sabha on 8.1.2019.(1/2)

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
1:25:24 pm

फारूक अब्दुल्ला पर

फारूक अब्दुल्ला पर राज्यसभा में जी किशन रेड्डी ने कहा कि समय-समय पर राष्ट्रहित में कुछ कदम उठाए जाते हैं। आपातकाल के दौरान 1 व्यक्ति की कुर्सी बचाने के लिए 36 सांसदों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि हम कानून और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं।

G Kishan Reddy, MoS Home Affairs in Rajya Sabha on Farooq Abdullah: Time to time some measures have to be taken in the interest of the nation. During emergency 36 MPs were arrested to save the chair of 1 person, while we are working keeping law and order in mind. pic.twitter.com/TJti5LJ4pS

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
1:23:19 pm

पवार-मोदी की बैठक

एनसीपी प्रमुख शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच संसद में बैठक खत्म। महाराष्ट्र में किसानों की स्थिति पर चर्चा हुई।

#UPDATE: The meeting between NCP chief Sharad Pawar and Prime Minister Narendra Modi has now concluded. https://t.co/biFHKAdQuk

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
1:21:43 pm

जी. किशन रेड्डी

जम्मू-कश्मीर पर राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री  जी. किशन रेड्डी ने कहा कि अभी केवल 609 लोग जेल में हैं। बाकी को छोड़ दिया गया है। 5 अगस्त को पथराव करने वालों, अलगाववादियों और कुछ राजनीतिक नेताओं सहित कुल 5,161 लोगों को एहतियातन गिरफ्तार किया गया था।

G. Kishan Reddy, MoS Home Affairs in Rajya Sabha on J&K: Right now, only 609 people are in jail. We have released the rest. Total 5,161 people including stone-pelters, separatists and some political leaders were arrested preventively on August 5th. pic.twitter.com/VO3zVNkdfM

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
1:18:07 pm

राज्यसभा में अमित शाह

अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि जिन लोगों का नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं आया है, उन्हें ट्रिब्यूनल में जाने का अधिकार है। ट्रिब्यूनल पूरे असम में गठित किए जाएंगे। यदि किसी व्यक्ति के पास ट्रिब्यूनल से संपर्क करने के लिए पैसा नहीं है, तो असम सरकार को वकील रखने की लागत वहन करनी होगी।

HM Amit Shah in Rajya Sabha on NRC: People whose name has not figured in the draft list have the right to go to the Tribunal. Tribunals will be constituted across Assam.If any person doesnt have the money to approach Tribunal, then Assam govt to bear the cost to hire a lawyer pic.twitter.com/Z1hFwLortx

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
1:12:33 pm

देशभर में एनआरसी

देशभर में राष्ट्रीय रजिस्टर की प्रक्रिया (एनआरसी) होगी। कोई भी हो, चाहे वह किसी भी धर्म का हो, सभी को एनआरसी के तहत लाना एक प्रक्रिया है। किसी को डरने की जरुरत नहीं है।

HM Amit Shah in Rajya Sabha: The process of National Register of Citizens (NRC) will be carried out across the country. No one, irrespective of religion should be worried, it is just a process to get everyone under the NRC. pic.twitter.com/mpkitRMLR6

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
1:10:23 pm

पवार-मोदी की मीटिंग

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र में किसानों के मुद्दे पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में मुलाकात जारी है।

Delhi: Nationalist Congress Party (NCP) chief & MP Sharad Pawar met Prime Minister Narendra Modi at the Parliament today over issue of farmers in Maharashtra. The meeting is currently underway. (Earlier visuals of Sharad Pawar arriving at the chamber of PM Modi in the Parliament) pic.twitter.com/6irGFZldbR

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
1:08:31 pm

राज्यसभा में अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में कहा कि एनआरसी में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो यह कहता हो कि इसके तहत कोई अन्य धर्म को शामिल नहीं किया जाएगा। भारत के सभी नागरिक चाहे वे किसी भी धर्म के हों, इस सूची में शामिल होंगे। यह नागरिकता संशोधन विधेयक से अलग है।

Home Minister Amit Shah in Rajya Sabha: NRC has no such provision which says that no other religion will be taken under NRC. All citizens of India irrespective of religion will figure in the NRC list. The NRC is different from Citizenship Amendment Bill https://t.co/vYMnH9SKQL

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
1:06:08 pm

राज्यसभा में अमित शाह

अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि हिंदू, बौद्ध, सिख, जैन, ईसाई, पारसी शरणार्थियों को नागरिकता मिलनी चाहिए, इसीलिए नागरिकता संशोधन विधेयक की आवश्यकता है ताकि पाकिस्तान, बांग्लादेश या अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर भेदभाव झेलने वाले इन शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिल सके।

HM Amit Shah: Hindu, Buddhist,Sikh,Jain, Christian, Parsi refugees should get citizenship,that is why Citizenship Amendment Bill is needed so that these refugees who are being discriminated on basis of religion in Pakistan,Bangladesh or Afghanistan, get Indian citizenship pic.twitter.com/5Bu56ZRxOQ

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
1:02:34 pm

सबरीमाला मंदिर केस

समाचार एजेंसी एएनआइ को केरल के स्टैन्डिंग काउंसिल ने बताया कि सु्प्रीम कोर्ट ने केरल सरकार से कहा है कि, यदि संभव हो तो सबरीमाला मंदिर मामले के लिए एक अलग नया कानून लाया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने यह बात एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कही। कोर्ट ने जनवरी 2020 के तीसरे सप्ताह तक के लिए मामले को स्थगित कर दिया है।

Standing counsel for Kerala, to ANI: SC has asked Kerala govt to bring, if possible, a separate new law for #SabarimalaTemple matter, while hearing a petition originally filed by Pandalam Royal Family to protect their rights. SC has adjourned the matter for 3rd week of Jan 2020. pic.twitter.com/U8IqQRER8n

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
12:55:24 pm

इंडिगो फ्लाइट की चेन्नई हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग

तमिलनाडु: कोयम्बटूर से आने वाली एक इंडिगो फ्लाइट की चेन्नई हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग। फायर अलार्म बजने के बाद यह आपात लैंडिंग हुई। सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं।अधिकारियों का कहना है कि आग नहीं लगी थी।

Tamil Nadu: An IndiGo flight, coming from Coimbatore, made an emergency landing at Chennai Airport today, following a smoke alarm in the cargo area of the aircraft. All passengers and crew on board are safe. Authorities say that there was no fire.

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
12:53:16 pm

राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह

जम्मू-कश्मीर पर राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 5 अगस्त के बाद (जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद) पुलिस फायरिंग में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। लोग खून खराबे की भविष्यवाणी कर रहे थे, लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पुलिस फायरिंग में किसी की मौत नहीं हुई है। पथराव की घटनाओं में गिरावट आई है।

HM Amit Shah in Rajya Sabha: After August 5(abrogation of artice 370 in J&K) not even a single person has died in police firing. People in this house were predicting bloodshed but I am happy to inform that no one has died in police firing. Incidents of stone pelting have declined pic.twitter.com/JAJMR8vPgD

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
12:44:09 pm

राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह

जम्मू-कश्मीर पर राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी उर्दू / अंग्रेजी अखबार और टीवी चैनल काम कर रहे हैं, बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से काम कर रही हैं। सभी सरकारी कार्यालय और सभी न्यायालय खुले हैं। ब्लॉक विकास परिषद के चुनाव हुए। इस दौरान 98.3% मतदान हुआ।

HM Amit Shah in Rajya Sabha on J&K: All Urdu/English newspapers and TV channels are functioning, banking services are fully functional as well. All Govt offices and all Courts are open. Block development council elections were held, 98.3% polling was recorded pic.twitter.com/1nYLWtqZ78

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
12:38:22 pm

राज्यसभा में अमित शाह

राज्यसभा में अमित शाह, मैं गुलाम नबी आजाद साहब को चुनौती देता हूं कि इन तथ्यों और आंकड़ों को रिकॉर्ड पर आपत्ति क्यों नहीं जताते? मैं इस मुद्दे पर एक घंटे के लिए भी चर्चा करने को तैयार हूं।

 

HM Amit Shah in Rajya Sabha: I challenge Ghulam Nabi Azad sahab to counter these facts which I presented, why dont you object to these figures on record? I am willing to discuss this issue for even an hour https://t.co/ssLyqa3Bbc

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
12:35:41 pm

राज्यसभा में अमित शाह

पेट्रोल, डीजल, केरोसिन, एलपीजी और चावल की उपलब्धता पर्याप्त है। 22 लाख मीट्रिक टन सेब का उत्पादन होने की उम्मीद है। सभी लैंडलाइन खुले हैं- राज्यसभा में अमित शाह

20/11/2019
12:34:45 pm

अमित शाह

अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि कश्मीर को लेकर भ्रम फैला हुआ है। 5 अगस्त यानी अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से एक भी व्यक्ति की मौत पुलिस फायरिंग में नहीं हुई है।

20/11/2019
12:32:37 pm

अमित शाह

 गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त है, कोई समस्या नहीं है। मोबाइल मेडिसिन वैन भी शुरू हो गए हैं। प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवाओं का ध्यान रखा है।

20/11/2019
12:31:42 pm

अमित शाह कश्मीर पर

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर में तेजी से हालात सुधर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के किसी भी थाने में कर्फ्यू नहीं लगा है। 

20/11/2019
12:27:45 pm

अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि जहां तक इंटरनेट सेवाओं का संबंध है, निर्णय जम्मू-कश्मीर अधिकारियों द्वारा लिया जा सकता है। पाकिस्तान द्वारा कश्मीर क्षेत्र में भी गतिविधियां होती हैं, इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जब भी स्थानीय अधिकारी इसे उचित समझेंगे, निर्णय लिया जाएगा।

 

HM Amit Shah, in RS: As far as internet services are concerned, the decision can be taken by the Jammu and Kashmir authorities. There are activities by Pakistan too in Kashmir region, so keeping security in mind, whenever the local authority deems it fit, a decision will be taken pic.twitter.com/bBpx2IgFSt

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
12:23:12 pm

असम में भीषण सड़क दुर्घटना

असम के उदालगुरी जिले के ओरंग क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग -15 पर भीषण सड़क दुर्घटना।इस सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है।

Assam: 8 persons dead in a road accident on National Highway-15 in Orang area of Udalguri district. pic.twitter.com/96AT2voeyS

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
12:16:46 pm

संयुक्त जल गुणवत्ता परीक्षण अभ्यास

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच संयुक्त जल गुणवत्ता परीक्षण अभ्यास के लिए दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया और डीजेबी के सदस्य शलभ कुमार को नामित किया।

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal nominates Dinesh Mohaniya Vice Chairman of Delhi Jal Board (DJB) and Shalabh Kumar, a member of DJB, for the joint water quality testing exercise between Central government & Delhi government.

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
12:02:21 pm

वालयार मामले में फिर से जांच और सुनवाई की मांग

केरल सरकार ने केरल उच्च न्यायालय में अपील दायर कर वालयार मामले में फिर से जांच और सुनवाई की मांग की है।

Kerala Government has filed an appeal in Kerala High Court seeking re-investigation and re-trial into Walayar case (alleged rape and murder of 2 minor girls in 2017). pic.twitter.com/0UCCqFBGBb

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
11:59:44 am

केरल: विपक्षी पार्टी के विधायकों का विधानसभा में विरोध प्रदर्शन

केरल: विपक्षी पार्टी के विधायकों ने राज्य विधानसभा में वालयार मामले (2017 में 2 नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म और हत्या) की सीबीआई जांच की मांग कर रहे छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और केरल छात्र संघ (केएसयू) के सदस्यों के बीच झड़प को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

Kerala: Opposition party MLAs protest in the state assembly, over clash between police and members of Kerala Students Union (KSU) during the protest by students demanding CBI inquiry into the Walayar case (alleged rape and murder of 2 minor girls in 2017). pic.twitter.com/e3Jrtm0ciE

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
11:56:19 am

जेएनयू मुद्दा

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रों की बस को अब आईटीओ में पुलिस मुख्यालय ले जाया जा रहा है।

#UPDATE: The bus, carrying Jawaharlal Nehru University (JNU) students who were going to Delhi Police Headquarters for a demonstration, are now being taken to Police headquarters in ITO. https://t.co/CxPIbcqxiT pic.twitter.com/v8bX1LdTpS

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
11:47:21 am

कांग्रेस बेरोजगारी का मुद्दा उठाएगी

बैठक में कांग्रेस ने फैसला किया है कि पार्टी संसद में कश्मीरी राजनीतिक नेताओं की हिरासत, आर्थिक मंदी, बेरोजगारी का मुद्दा उठाएगी।

In the meeting Congress has decided that the party will raise in Parliament the issues of economic slowdown, unemployment and detention of Kashmiri political leaders. https://t.co/CwQ3FfEFz8

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
11:45:25 am

अमित शाह संसद पहुंचे

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंच गए हैं। वह आज राज्यसभा में बोलेंगे।

Delhi: Union Home Minister Amit Shah arrives at Parliament. He will be speaking in Rajya Sabha today. pic.twitter.com/aP3VbjaP2h

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
11:43:12 am

अरुणाचल प्रदेश के लोगों को मुआवजा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि मैं खुद यह कह सकती हूं कि मैं वहां गई थी, अरुणाचल प्रदेश के सीएम के साथ बैठी और अरुणाचल प्रदेश के लोगों को मिलने वाले मुआवजे को मंजूरी दी।

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman in Lok Sabha: I can commit myself that I had gone there, sat with the CM of Arunachal Pradesh & cleared many of the compensations which was due for the people of Arunachal Pradesh. https://t.co/8fLPBUIZQT pic.twitter.com/gNhNWYIR7z

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
11:41:47 am

सेना द्वारा भूमि का मुआवजा

भाजपा नेता तापिर गाओ ने कहा कि मैंने पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और वर्तमान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध किया था कि अरुणाचल प्रदेश के लोगों को सेना द्वारा अधिग्रहित भूमि का मुआवजा प्रदान किया जाए। लेकिन अब तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया है।

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman in Lok Sabha: I can commit myself that I had gone there, sat with the CM of Arunachal Pradesh & cleared many of the compensations which was due for the people of Arunachal Pradesh. https://t.co/8fLPBUIZQT pic.twitter.com/gNhNWYIR7z

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
11:34:46 am

जेएनयू मुद्दा

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रों को पुलिस द्वारा वसंत कुंज पुलिस स्टेशन ले जाया गया। ये छात्र विश्वविद्यालय के छात्रों पर दिल्ली पुलिस के लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय जा रहे थे।

Delhi: Jawaharlal Nehru University (JNU) students who were going to Delhi Police Headquarters for a demonstration against "the lathi charge of Delhi Police on the students of the University", are now being taken by police to Vasant Kunj police station. pic.twitter.com/lwQiqjTYEg

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
11:27:51 am

जेडीएस का भाजपा को समर्थन

जेडीएस, भाजपा को समर्थन करती है या नहीं, इस समय इस मुद्दे पर बता करने का कोई मतलब  नहीं है। उन्हें 113 के आंकड़ें को छूने के लिए कम से कम 8 सीटें जीतनी होंगी जो कि बहुमत की संख्या है। 

Siddaramaiah, Congress: Whether JD(S) supports BJP or not, is not the issue to talk about at this point of time. They have to win at least 8 seats to touch 113 which is the majority number. 105+8 they have to win, to save the govt. #KarnatakaBypolls https://t.co/u4alAotBQv

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
11:26:02 am

कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा उपचुनाव

कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा उपचुनाव होने हैं। कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि यह मायने नहीं रखता कि कुमारस्वामी हमें समर्थन देते हैं या नहीं। हमारा एजेंडा यह सुनिश्चित करना है कि सभी अयोग्य विधायक चुनाव हारे।

 

Siddaramaiah, Congress: It doesnt matter whether Kumaraswamy supports us or not. Our agenda is to make sure that all the disqualified MLA lose the election. #KarnatakaBypolls pic.twitter.com/yTnf6Zds2C

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
11:14:26 am

राजनीतिक नहीं है, सुरक्षा वापस

जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ भी राजनीतिक नहीं है, सुरक्षा वापस नहीं ली गई है। गृह मंत्रालय का एक बहुत ही निर्धारित पैटर्न और प्रोटोकॉल है। यह एक राजनेता द्वारा नहीं किया जाता है, यह गृह मंत्रालय द्वारा किया जाता है और खतरे की धारणा के अनुसार सुरक्षा दी जाती है और वापस ले ली जाती है।

JP Nadda, BJP, in Rajya Sabha: There is nothing political, security hasnt been withdrawn. Home Ministry has a very set pattern & there is a protocol. It is not done by a politician, it is done by Home Ministry and according to threat perception the security is given & withdrawn. https://t.co/hSRQVqp8Dx pic.twitter.com/hM52ZiQi3m

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
11:11:19 am

एसपीजी कवर वापस लेने का मुद्दा

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने राज्यसभा में पार्टी नेताओं सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को एसपीजी कवर वापस लेने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हम सरकार से आग्रह करते हैं कि हमारे नेताओं की सुरक्षा मुद्दे पक्षपातपूर्ण राजनीतिक विचारों से परे होना चाहिए।

Congress MP Anand Sharma raises the issue of withdrawal of SPG cover to party leaders Sonia Gandhi, Manmohan Singh, Rahul Gandhi & Priyanka Gandhi Vadra, in Rajya Sabha. Says "We urge govt that issues of security of our leaders have to be beyond partisan political considerations" pic.twitter.com/Tkr2WXWnpO

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
11:06:09 am

पवार संसद पहुंचे

एनसीपी प्रमुख और सांसद शरद पवार संसद पहुंच गए हैं। वह महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे पर आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे।

Delhi: NCP chief and MP Sharad Pawar arrives at the Parliament. He will meet Prime Minister Narendra Modi at 12 pm today, over the issue of Maharashtra farmers. pic.twitter.com/0mBGb8OS69

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
11:00:15 am

पर्यावरण के मुद्दे पर संसदीय बैठक

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार संसदीय बैठक आज पर्यावरण के मुद्दे पर संसद भवन एनेक्सी एक्सटेंशन भवन में आयोजित की जाएगी।

Delhi: Parliamentary Meeting will be held today in Parliament House Annexe Extension building, over the issue of environment.

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
10:50:51 am

JNU मुद्दा

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) तक पहुंच गया है। मंत्रालय ने विश्वविद्यालय में सभी मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए छात्रों और प्रशासन के साथ चर्चा के लिए एक उच्च स्तर समिति की नियुक्त की है।

Delhi: A delegation of Jawaharlal Nehru University (JNU) students reach the Ministry of Human Resources Development (MHRD). The Ministry has appointed a high power committee for discussion with students and administration for peaceful resolution of all issues in the University. pic.twitter.com/PC6a2f98qe

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
10:49:11 am

चिदंबरम की अपील पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की अपील पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया। यह अपील आईएनएक्स मीडिया केस में चिदंबरम की जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने को लेकर थी। सुनवाई की अगली तारीख 26 नवंबर है।

Supreme Court issues notice to Enforcement Directorate (ED) on the appeal of Congress leader P Chidambaram’s plea challenging the Delhi High Court order refusing bail to him in INX Media money laundering case. Next date of hearing is November 26. (File pic) pic.twitter.com/Lp1jl9hb1f

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
10:41:16 am

JNU मुद्दे पर नोटिस

रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने लोकसभा में JNU मुद्दे और केरल में छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।

Revolutionary Socialist Party&Indian Union Muslim League (IUML) have given Adjournment Motion Notice in Lok Sabha over "JNU issue & brutal and inhuman lathicharge on students of Kerala who are demanding CBI inquiry into Walayar case(alleged rape&murder of 2 minor girls in 2017)."

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
10:34:02 am

संसद में कश्मीर मुद्दा

संसद में कश्मीर मुद्दा: टीएमसी ने लोकसभा में कश्मीर घाटी में टेलीकॉम ब्लैकआउट पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।

TMC has give Adjournment Motion Notice in Lok Sabha over "telecom blackout in Kashmir valley"

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
10:31:07 am

कांग्रेस लोकसभा सांसदों की बैठक

संसद की रणनीति पर चर्चा के लिए कांग्रेस लोकसभा सांसदों की एक बैठक संसद में कांग्रेस संसदीय दल के कार्यालय में चल रही है। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठक की अध्यक्षता कर रही हैं।

Delhi: A meeting of Congress Lok Sabha MPs, to discuss Parliament strategy, is underway at the Congress parliamentary party office in Parliament. Party interim president Sonia Gandhi is chairing the meeting.

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
10:22:10 am

शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन

सूत्रों के अनुसार आज केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज राज्यसभा में बोलेंगे। शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है।

Sources: Union Home Minister & BJP President Amit Shah will speak in Rajya Sabha today. pic.twitter.com/HADzeq1uye

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
10:19:34 am

कल दोपहर तक तस्वीर साफ

राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार के गठन के संबंध में पिछले 10-15 दिनों में जो भी बाधाएं थीं वो अब नहीं है। कल दोपहर 12 बजे तक आपको पता चल जाएगा कि सभी बाधाएं दूर हो गई हैं। कल दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी।

Sanjay Raut, Shiv Sena: All the obstructions which were there in last 10-15 days, regarding the formation of govt in Maharashtra, are not there anymore. You will get to know by 12 pm tomorrow that all the obstructions are gone. The picture will be clear by tomorrow afternoon. https://t.co/aCkQpSCLpL

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
10:15:09 am

किसानों की स्थिति

राउत ने कहा कि हमने भी पवार साहब से अनुरोध किया था कि वे राज्य की स्थिति के बारे में पीएम को जानकारी दें। महाराष्ट्र के सभी सांसद, चाहे किसी पार्टियों के हों, पीएम से मिलेंगे और उन्हें किसानों की स्थिति के बारे में बताएंगे; हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि केंद्र उन्हें अधिकतम संभव सहायता प्रदान करे।

Sanjay Raut, Shiv Sena: We too had requested Pawar saab to brief the PM about the situation in state. All MPs of Maharashtra, irrespective of their parties, will meet PM&tell him about the farmers situation; well try to ensure that the centre gives them maximum possible help

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
10:12:47 am

क्या खिचड़ी पक रही है

संजय राउत ने कहा कि संसद के अंदर हों या बाहर, कोई भी पीएम से मिल सकता है। पवार साहब को कृषि क्षेत्र में बहुत अच्छी तरह से जाना जाता है, वह एसटीए की स्थिति को जानते हैं।

Sanjay Raut: If Uddhav Thackeray comes to Delhi regarding farmers issue, and all MPs meet PM toh kya khichdi pakt hai? Be it inside the Parliament or outside it, anyone can meet the PM. Pawar saab is very well known in agricultural arena, he knows the situation in the state. https://t.co/Z6KOilur8V

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
10:10:19 am

धान की खरीद को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्रीय पूल में छत्तीसगढ़ से धान की खरीद को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया।

Leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury has given Adjournment Motion Notice in Lok Sabha, over purchasing of paddy from Chhattisgarh in Central Pool. (File pic) pic.twitter.com/rTyXbRcJOm

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
9:57:58 am

सेंसेक्स की उछाल

सेंसेक्स की उछाल के साथ दिन की शुरुआत। 155.89 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 40,625.59 अंक पहुंचा।

Sensex at 40,625.59 points, up by 155.89 points. pic.twitter.com/1FIUkocDl5

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
9:48:13 am

संजय राउत

शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार बनाने की प्रक्रिया अगले 5-6 दिनों में पूरी हो जाएगी और दिसंबर से पहले महाराष्ट्र में एक लोकप्रिय और मजबूत सरकार का गठन किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है।

Sanjay Raut, Shiv Sena: The process to form the government will complete in next 5-6 days and a popular & strong government will be formed in Maharashtra before December. The process is going on. pic.twitter.com/cyQKTL85Fm

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
9:46:05 am

पवार की पीएम से मुलाकात

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने बताया कि एनसीपी के प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे पर आज संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और प्रधानमंत्री से किसानों के लिए कुछ राहत की मांग करेंगे।पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच संसद में आज दोपहर 12 बजे बैठक होगी।

Biju Janata Dal (BJD) MP Prasanna Acharya has given zero-hour notice in Rajya Sabha over increasing incidents of acid attack. (File pic) pic.twitter.com/6W3ct59CIg

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
9:43:49 am

बीजू जनता दल

बीजू जनता दल (BJD) के सांसद प्रसन्ना आचार्य ने एसिड अटैक की बढ़ती घटनाओं को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया।

Biju Janata Dal (BJD) MP Prasanna Acharya has given zero-hour notice in Rajya Sabha over increasing incidents of acid attack. (File pic) pic.twitter.com/6W3ct59CIg

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
9:35:26 am

पीएम मोदी से मिलेगे शरद पवार

 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने बताया कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे पर आज संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। हम प्रधानमंत्री से किसानों के लिए राहत की मांग करेंगे।

Nawab Malik, Nationalist Congress Party: Nationalist Congress Party (NCP) chief Sharad Pawar will meet Prime Minister Narendra Modi today in Parliament, over the issue of Maharashtra farmers. We will demand some relief for the farmers, from the Prime Minister. pic.twitter.com/SyIVKbAiuL

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
9:33:19 am

मप्र में टिकटॉक वीडियो बनाते समय 2 युवक गिरफ्तार

मध्यप्रदेश: मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। राहुल और कन्हैया नाम के युवक  बाइक चलाते समय पिस्टल लहराते हुए विडियो बना रहे थे। गिरफ्तार युवको ने बताया कि हम अपने टिकटॉक वीडियो पर लाइक और टिप्पणियां प्राप्त करना चाहते थे। 25 हजार रुपये में एक पिस्तौल खरीदी थी।

MP: 2 residents of Mandsaur dists Malhargarh, Rahul & Kanhaiya, were arrested yday after they were seen brandishing a pistol while riding a bike, in a video. They say, "We wanted to get likes & comments on our TikTok videos & become famous. We had bought a pistol for Rs 25,000" pic.twitter.com/nTlKCdTU4T

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
9:26:12 am

मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र का शव मिला

 मध्य प्रदेशः इंदौर के डेली कॉलेज के पास मंगलवार को मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र का शव मिला है। शरीर में कई जगह चोट के निशान, पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

Madhya Pradesh: An MBA student was found dead yday at the gate of Daly College in Indore. His family (pic 1) says that they found injury marks on his shoulders & head and suspect he was murdered. Police says "Body has been sent for postmortem,reports will clarify cause of death" pic.twitter.com/z87eRVINqS

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
9:20:27 am

सिंगापुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

सिंगापुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज क्रांजी युद्ध स्मारक का दौरा किया और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जान गवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित दी।

Singapore: Defence Minister Rajnath Singh visited the Kranji War Memorial today and paid tributes to those who sacrificed their lives in the line of duty during the Second World War. pic.twitter.com/dBBpr0LtDX

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
8:59:10 am

दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शून्यकाल नोटिस दिया है।

AAP MP Sanjay Singh has given given zero-hour notice in Rajya Sabha over deteriorating law and order situation in Delhi. pic.twitter.com/iKuqIkdWu8

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
8:57:39 am

AQI

 केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अशोक विहार और आनंद विहार में AQI  309 दर्ज किया गया जो बहुत ही खराब श्रेणी में आता है। अलीपुर में  AQI 300  दर्ज किया गया। इसके अलावा आईटीओ में AQI  227, ओखला फेज 2 में 290 और पंजाबी बाग में 286 दर्ज किया गया। 

 

20/11/2019
8:44:08 am

संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने शंघाई सहयोग संगठन की एक कार्यक्रम में कहा कि संयुक्त राष्ट्र नामित आईएसआईएल, अल-शबाब, अल-कायदा, बोको हरम, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठन की वजह से पूरा क्षेत्र अस्थिर है।

Syed Akbaruddin, India’s Ambassador&Permanent Representative to United Nations:...destabilise entire regions through their cross-border financing, propaganda&recruitment, including by using-rather abusing-evolving global public goods such as the cyberspace and social media. (2/2) pic.twitter.com/q7YHoHOVjR

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
8:07:24 am

आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश में पुलिस ने कल कृष्णा जिले में दो कारों से 10 लाख रुपये से अधिक के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों को जब्त किया। आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामला दर्ज किया गया है।

Andhra Pradesh: Kanchikacherla police seized banned tobacco products worth over Rs 10 lakhs from two cars in Krishna district, yesterday. Eight people have been detained and a case has been registered. pic.twitter.com/iExMzc5c2C

— ANI (@ANI) November 19, 2019

20/11/2019
8:04:32 am

भूटान के विदेश मंत्री का बिहार दौरा

बिहार: भूटान के विदेश मंत्री तांडी दोरजी ने बोधगया में महाबोधि मंदिर का दौरा किया और कल प्रार्थना की। दोरजी एक सप्ताह के लिए भारत आए हैं।

Bihar: Minister of Foreign Affairs of Bhutan Tandi Dorji, visited Mahabodhi Temple in Bodh Gaya and offered prayers, yesterday. pic.twitter.com/iXBflAgQzk

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
8:00:18 am

कारखानों में महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड

असम के उद्योग मंत्री चंद्रमोहन पटवारी के अनुसार सरकार ने राज्य के सभी कारखानों में कामकाजी महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड रखना अनिवार्य कर दिया है।

Chandra Mohan Patowary, Assams Minister for Industries: Government has made it mandatory for all factories and industries in the state to keep sanitary pads for the welfare of the working women in the factories. (19.11) pic.twitter.com/zmVu7CJWnA

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
7:57:43 am

एयर क्वालिटी इंडेक्स

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के आंकड़ों के अनुसार, लोधी रोड़ इलाके में 210 पर PM 2.5 और 204 पर PM 2.5 है।

Delhi: Major pollutants PM 2.5 at 210 in Moderate category and PM 10 at 204 in Moderate category, in Lodhi Road area, according to the Air Quality Index (AQI) data. pic.twitter.com/G9jMu2g0WR

— ANI (@ANI) November 20, 2019

20/11/2019
7:52:31 am

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का मुद्दा

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन संसद में भी दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का मुद्दा उठा। लोकसभा में इसपर काफी देर तक चर्चा हुई। 

20/11/2019
7:47:45 am

दिल्ली एनसीआर की हवा फिर से खराब

दिल्ली एनसीआर की हवा फिर से खराब हो चुकी है। पिछले दिनों लोगों को प्रदूषण से राहत मिली थी। आज दिल्ली एनसीआर का AQI बेहद खराब श्रेणी में जा सकता है। मौसम विभाग की माने तो इससे अगले कुछ दिन तक राहत मिलने के आसार नहीं हैं।  

chat bot
आपका साथी