कंटेनर से टकराई टवेरा, चार मजदूरों की मौत, मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हुआ हादसा

Road Accident in MP मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। कम विजबिलटी के चलते ट्रक से टकराकर चार मजदूरों की मौत हो गई और सात गंभीर रूप से घायल हो गए।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 08:39 PM (IST)
कंटेनर से टकराई टवेरा, चार मजदूरों की मौत, मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हुआ हादसा
घने कोहरे के चलते हुए यह हादसा

भोपाल, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के रायबरेली और प्रतापगढ़ से मजदूरों को लेकर महाराष्ट्र के मालेगांव जा रही एक टवेरा सड़क किनारे खड़े कंटेनर के पिछले हिस्से टकरा गई। इसमें टवेरा में सवार चार मजदूरों की मौत हो गई और आठ मजदूर घायल हो गए। घायलों को इंदौर और शाजापुर रेफर किया गया है। वाहन में महाराष्ट्र के मालेगांव (नासिक) के भी कुछ लोग सवार थे।

राजगढ़ जिले में पचोर पुलिस थाना प्रभारी डीपी लोहिया के मुताबिक उप्र के रायबरेली शहर से टवेरा एमएच 17, एजे 1861 महाराष्ट्र के मालेगांव के लिए निकली थी। यह वाहन सुबह करीब आठ बजे उदनखेड़ी के पास कंटेनर एमपी 07 जीए 8554 के पिछले हिस्से से टकरा गया।

इसमें टवेरा का ड्राइवर वसीम पिता सलीम (55) निवासी गोल्डन नगर मालेगांव, मोहम्मद हुसैन पिता आरिफ (10) निवासी जमालपुरा प्रतापगढ़, जाखिर पिता अब्दुल सत्तार (35) निवासी गोरा रायबरेली एवं एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि हमीदा बी पति मोहम्मद आरिफ (40) निवासी जमालपुरा प्रतापगढ़, अरसिका पति मोहम्मद हुसैन (19) निवासी सलामताबाद मालेगांव, अब्दुल वहीद पिता शेर मोहम्मद (68) निवासी कटरा थाना उचाहर रायबरेली, उजमा फरीन पिता रईस अहमद (14) निवासी सलामताबाद मालेगांव, अफसर खान पिता मोहम्मद खान (30) निवासी सलामताबाद मालेगांव, मोहम्मद जाहिद पिता मोहम्मद आरिफ (08) निवासी जमालपुरा प्रतापगढ़, शान पिता सागीर अहमद (20) निवासी किठावा थाना सलवद रायबरेली एवं रखसत अहमद पिता छिट्टू (25) निवासी गोरा रायबरेली घायल हो गए।

chat bot
आपका साथी