Haridwar Kumbh Mela 2021 : पुरी से ऋषिकेश के लिए कुंभ पर विशेष ट्रेन, 27 जनवरी से शुरू होगी सेवा

27 जनवरी से 30 अप्रैल तक यह विशेष ट्रेन पुरी से रात में 08.45 बजे प्रस्थान करेगी। तीसरे दिन रात्रि 09.50 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी में 30 जनवरी से 03 मई तक योगनगरी ऋषिकेश से सुबह 05.35 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन तड़के 03.25 बजे पुरी पहुंचेगी।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:58 PM (IST)
Haridwar Kumbh Mela 2021 : पुरी से ऋषिकेश के लिए कुंभ पर विशेष ट्रेन, 27 जनवरी से शुरू होगी सेवा
27 जनवरी से 30 अप्रैल तक विशेष ट्रेन पुरी से रात में प्रस्थान करेगी

नई दिल्ली, जेएनएन। हरिद्वार कुंभ मेले में आने वाले यात्रियों के लिए पुरी से योगनगरी ऋषिकेश के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। 08477/08478 नंबर की विशेष ट्रेन से ओडिशा के साथ ही झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के यात्रियों को कुंभ मेले में पहुंचने में आसानी होगी।

27 जनवरी से 30 अप्रैल तक यह विशेष ट्रेन पुरी से रात में 08.45 बजे प्रस्थान करेगी। तीसरे दिन रात्रि 09.50 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी में 30 जनवरी से 03 मई तक योगनगरी ऋषिकेश से सुबह 05.35 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन तड़के 03.25 बजे पुरी पहुंचेगी।

मार्ग में ट्रेन खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर क्योंझार रोड, भद्रक, सोरो, बालासोर, जलेसवर, हिजली, चाकुलिया, घाटशिला, टाटानगर, सिनी, राजखरसवां, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, राउरकेला, राजगांगपुर, झारसुगुड़ा, रायगढ़, खरसिया, शक्ति, बुढ़ार, चापा, जांजगीर नैला, अकलतरा, बिलासपुर, पेंडरा रोड, अनुपपुर, अमलाई, बुरहार, शहडोल, बीर¨सहपुर, उमरिया, कटनी, मुरवारा, दमोह, सागर, खुरई, मालखेडी, ललितपुर, झांसी, दतिया, डबरा, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा कैंट, राजा की मंडी, मथुरा, कोसी कलां, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मेरठ छावनी, सकौती टांडा, मुजफ्फरनगर, देवबंद, टपरी, रुड़की, हरिद्वार, मोतीचूर, रायवाला और वीरभद्र हॉल्ट स्टेशनों पर ठहरेगी।

chat bot
आपका साथी