छत्तीसगढ़ में दादी को बचाने के लिए तीन भालुओं से भिड़ गया नाती

छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिनकोडा में मंगलवार रात सत्संग से लौट रही एक बुजुर्ग महिला पर एक साथ तीन भालुओं ने हमला कर दिया। साथ में चल रहे नाती ने दादी को अपनी जान की परवाह ना करते हुए भालुओं से भिड़ गया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:54 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:54 PM (IST)
छत्तीसगढ़ में दादी को बचाने के लिए तीन भालुओं से भिड़ गया नाती
एक बुजुर्ग महिला पर एक साथ तीन भालुओं ने हमला कर दिया

जगदलपुर, राज्य ब्यूरो। छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिनकोडा में मंगलवार रात सत्संग से लौट रही एक बुजुर्ग महिला पर एक साथ तीन भालुओं ने हमला कर दिया। इस बीच साथ में चल रहे नाती ने दादी को संकट में देखकर अपनी जान की परवाह ना करते हुए भालुओं से भिड़ गया। घटना में दादी और पोता दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कालेज रेफर किया गया।

दादी पोती गंभीर रूप से घायल, मेकाज रेफर

घायल महिला के स्वजनों ने बताया कि पिनकोडा निवासी बुटकी (55) अपने नाती नेहरू ओयाम (20 ) व राजेश के साथ गांव से कुछ दूरी पर हो रहे सत्संग में शामिल होने के रात को लौट रही थी। घर से करीब 500 मीटर की दूरी में स्थित पिनमेटा जंगल से तीन भालुओं ने पहले बुटकी पर हमला कर दिया। इससे उनका सिर, होंठ व जबड़ा को नोचना शुरू कर दिया। इस दौरान नेहरू अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए भालुओं से जा भिड़ा।

वह पास रखे बांस के मोटे डंडे से भालुओं पर वार कर उन्हें भगाने का प्रयास करते रहा, लेकिन उस पर पर भी भालुओं ने हमला कर दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक अन्य नाती राजेश अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। घायलों की चीख-पुकार के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भालुओं को खदेड़ा। बुजुर्ग महिला व उसके नाती को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से मेकाज रेफर किया गया।

chat bot
आपका साथी