नक्सल प्रभावित इलाकों में 5,422 किलोमीटर सड़क बना रही सरकार, सड़क दुर्घटनाओं में 1.32 लाख लोगों की मौतें

सरकार ने कहा- पिछले साल 3.66 लाख सड़क दुर्घटनाओं में 1.32 लाख लोगों की जान गई। सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में बताया कि 4932 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो चुका है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 07:51 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 07:51 AM (IST)
नक्सल प्रभावित इलाकों में 5,422 किलोमीटर सड़क बना रही सरकार, सड़क दुर्घटनाओं में 1.32 लाख लोगों की मौतें
नक्सल प्रभावित इलाकों में सरकार ने बनाई सड़क।(फोटो: दैनिक जागरण)

नई दिल्ली, प्रेट्र। नौ राज्यों के नक्सल प्रभावित इलाकों में केंद्र सरकार 8,673 करोड़ रुपये की लागत से 5,422 किमी सड़कें बना रही है। सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में बताया कि 4,932 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो चुका है और शेष पर तेजी से काम चल रहा है।एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि भारतमाला परियोजना फेज-1 में 8,142 किलोमीटर की लंबाई समेत विकास के लिए पांच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे ओर 17 संपर्क नियंत्रित राजमार्ग की परिकल्पना की गई है।

एक अन्य सवाल के लिखित उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश भर में 2020 में हुई 3,66,138 सड़क दुर्घटनाओं में 1,31,714 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के मुद्दे के समाधान के लिए उनके मंत्रालय ने बहुआयामी रणनीति अपनाई है। यह बहुआयामी रणनीति शिक्षा, इंजीनिय¨रग (सड़क एवं वाहन दोनों), प्रवर्तन एवं आपात देखरेख पर आधारित है।

मंत्रालय ने देश के हर जिले में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति अधिसूचित की है। जिले के लोकसभा सदस्य की अध्यक्षता में सड़क इस्तेमाल करने वालों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया जाएगा। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में देश के भीतर 2,284 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया है। गडकरी ने बताया कि साल 2021-22 में कुल 12000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

chat bot
आपका साथी