हवा में टायलेट टैंक खाली ही नहीं कर सकते विमान : डीजीसीए

डीजीसीए ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में कहा कि कोई विमान हवा में अपना टायलेट टैंक खाली ही नहीं कर सकता।

By Arti YadavEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 09:05 AM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 09:05 AM (IST)
हवा में टायलेट टैंक खाली ही नहीं कर सकते विमान : डीजीसीए
हवा में टायलेट टैंक खाली ही नहीं कर सकते विमान : डीजीसीए
style="text-align: justify;">नई दिल्ली (आइएएनएस)। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सोमवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में कहा कि कोई विमान हवा में अपना टायलेट टैंक खाली ही नहीं कर सकता। यह बयान देते हुए डीजीसीए ने एनजीटी से अपने पूर्व के आदेश पर रोक लगाने और समीक्षा करने की मांग की।

एनजीटी ने डीजीसीए को आदेश दिया था कि वह यह सुनिश्चित करे कि किसी भी एयरलाइन का विमान हवा में रहते हुए अपना टायलेट टैंक खाली न करे। दरअसल, अक्टूबर, 2016 में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सतवंत सिंह दहिया ने शिकायत की थी कि दक्षिण दिल्ली में वसंत एन्क्लेव स्थित उनके घर की छत पर लगातार विमानों से मानव मलमूत्र गिरता है। दहिया की याचिका पर एनजीटी ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को मलमूत्र के नमूनों की जांच करने का आदेश दिया था। बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में छत पर मलमूत्र मिलने की पुष्टि तो की, लेकिन यह नहीं बताया कि वह चिड़ियों का है या मानव का।

chat bot
आपका साथी