मध्य प्रदेश में पांच लाख स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा कोरोना का टीका, जानें- लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निजी और सरकारी अस्पतालों के पांच लाख कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) लगाई जाएगी। साथ ही सभी मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्कूल और पंचायतों में टीका लगेगा।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 11:29 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 11:29 AM (IST)
मध्य प्रदेश में पांच लाख स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा कोरोना का टीका, जानें- लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल
टीका लगवाने के लिए लोगों को एसएमएस या आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा।

भोपाल, जेएनएन। कोरोना का टीका अभी भले ही नहीं आया है, पर मध्य प्रदेश में टीकाकरण के लिए तैयारी शुरू हो गई है। निजी व सरकारी अस्पतालों के पांच लाख कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा 60 साल से ऊपर की आबादी वाले करीब 30 लाख लोगों को भी चरणबद्घ तरीके से टीका लगेगा। सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल और पंचायतों में टीका लगाया जाएगा। टीका लगवाने के लिए लोगों को एसएमएस या आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। इसके बिना टीका नहीं लगेगा।

वहीं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ टीकाकरण को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग करने वाले हैं। इसके पहले स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने सोमवार को टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा की। राज्य टीकाकरण अधिकरी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि टीका संग्रहण केंद्र के 1200 कर्मचारी-अधिकारियों की ट्रेनिंग ऑनलाइन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने दी है। अभी 1200  संग्रहण केंद्र हैं। जरूरत पड़ी तो और बढ़ाएंगे, जिससे हर 30 किमी के दायरे में फोकल पाइंट हो। एक एएनएम हर दिन 70 लोगों को टीका लगाएगी। टीका संग्रहित करने के लिए फ्रीजर व अन्य सामान उपलब्ध है। जरूरत के हिसाब से बढ़ा लेंगे।

ऐसे और इन्हें लगेगा टीका

- टीका बाएं हाथ में लगाया जाएगा।

- दो टीके लगेंगे। दूसरा एक महीने बाद लगेगा।

- निजी और सरकारी अस्पतालों के कर्मचारियों, 60 साल से पार के लोगों और डायबिटीज के मरीजों को टीका पहले लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी