दो दिसंबर को नौसेना को मिलेगी पहली महिला पायलट, डॉर्नियर विमान उड़ाने के लिए होंगी अधिकृत

बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली लेफ्टिनेंट शिवांगी ऑपरेशनल ट्रेनिंग पूरी करके दो दिसंबर को नौसेना की पहली महिला पायलट बनेंगी। चार दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 07:30 AM (IST)
दो दिसंबर को नौसेना को मिलेगी पहली महिला पायलट, डॉर्नियर विमान उड़ाने के लिए होंगी अधिकृत
दो दिसंबर को नौसेना को मिलेगी पहली महिला पायलट, डॉर्नियर विमान उड़ाने के लिए होंगी अधिकृत

कोच्चि, प्रेट्र। भारतीय नौसेना को जल्द पहली महिला पायलट मिल जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली लेफ्टिनेंट शिवांगी ऑपरेशनल ट्रेनिंग पूरी करके दो दिसंबर को नौसेना की पहली महिला पायलट बनेंगी। चार दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है।

शिवांगी भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमला के 27एनओसी पाठ्यक्रम के तहत एसएससी (पायलट) के तौर पर नौसेना से जुड़ी थीं। वाइस एडमिरल एके चावला ने जून में उन्हें औपचारिक रूप से नौसेना का हिस्सा बनाया था। अभी दक्षिणी नौसेना कमान में प्रशिक्षण ले रही शिवांगी को दो दिसंबर को डॉर्नियर विमान उड़ाने के लिए अधिकृत कर दिया जाएगा। नौसेना के विमानन विभाग में अभी महिला अधिकारियों की नियुक्ति एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिसर और विमान में ऑब्जर्वर के तौर पर होती है।

chat bot
आपका साथी