महिला डॉक्टर चलाती है बच्चा चोरी का गिरोह, RSS नेता से कनेक्शन, फिल्मों में भी लगाती है पैसे

छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में यह रजिस्ट्रेशन नंबर आरएसएस के प्रांत सह संचालक डॉ. पूर्णेन्दू सक्सेना के नाम पर रजिस्टर्ड है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 07:33 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 08:09 PM (IST)
महिला डॉक्टर चलाती है बच्चा चोरी का गिरोह, RSS नेता से कनेक्शन, फिल्मों में भी लगाती है पैसे
महिला डॉक्टर चलाती है बच्चा चोरी का गिरोह, RSS नेता से कनेक्शन, फिल्मों में भी लगाती है पैसे

रायपुर, जेएनएन। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 14 साल की नाबालिग गर्भवती के गर्भ में पल रहे बच्चे का सौदा किए जाने के सनसनीखेज मामले में एक नई बात सामने आई है। जांच में पता चला है कि आरोपी महिला डॉक्टर जिस रजिस्ट्रेशन के आधार पर क्लिनिक चला रही है वह रजिस्ट्रेशन नंबर आरएसएस के प्रांत सिंह संचालक के नाम से है।

इस खुलासे के बाद प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग भी सवालों के घेरे में आ गया है। आरोपी शानू मसीह के क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन नंबर 1030 है। जांच में पाया गया कि छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में यह रजिस्ट्रेशन नंबर आरएसएस के प्रांत सिंह संचालक डॉ. पूर्णेन्दू सक्सेना के नाम पर रजिस्टर्ड है।

क्या फर्जी डिग्री के आधार पर नर्सिंग होम चला रही है महिला?

अब सवाल यह भी उठ रहे हैं कि यदि महिला डॉक्टर किसी अन्य के नाम से रजिस्टर्ड नंबर का इस्तेमाल क्लिनिक चलाने के लिए कर रही है तो फिर क्या उसने खुद मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। यदि ऐसा है तो क्या महिला डॉक्टर की डिग्री फर्जी है। इसी तरह डॉ पूर्णेन्दू सक्सेना की इस मामले का क्या भूमिका हो सकती है, इस बारे में भी पुलिस जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ी फिल्मों में लगाती है पैसा

उधर जांच में यह बात भी सामने आई है कि महिला डॉक्टर ने कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी बतौर सह निर्माता पैसे लगाए हैं। उसने कई फिल्मों में पैसे लगाए है और छालीवुड में उसका काफी मजबूत कनेक्शन है।

chat bot
आपका साथी