Fact Check Story: मेडल वितरण के दौरान हुई गड़बड़ी का यह वीडियो ओलिंपिक का नहीं है

विश्वास न्यूज़ ने सबसे पहले इस वीडियो के कीफरमेस को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यह वीडियो extra fs नाम के यूट्यूब चैनल पर Nov 19 2019 को अपलोडेड मिला। डिस्क्रिप्शन के अनुसार वीडियो आईएसयू ग्रांड प्रिक्स 2019 का था।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:42 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:01 PM (IST)
Fact Check Story:  मेडल वितरण के दौरान हुई गड़बड़ी का यह वीडियो ओलिंपिक का नहीं है
गलती से तीसरे नंबर पर आए कंटेस्टेंट को गोल्ड मेडल देते दिख रहे हैं

 नई दिल्ली, जेएनएन। जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज़ को सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला, जिसमें एक शख्स गलती से तीसरे नंबर पर आए कंटेस्टेंट को गोल्ड मेडल देते दिख रहे हैं। वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा साझा किया जा रहा है और साथ दावा किया जा रहा है कि यह ओलंपिक का वीडियो है।

वायरल पोस्ट को जांचने के लिए, विश्वास न्यूज़ ने सबसे पहले इस वीडियो के कीफरमेस को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यह वीडियो extra fs नाम के यूट्यूब चैनल पर Nov 19, 2019 को अपलोडेड मिला। डिस्क्रिप्शन के अनुसार वीडियो आईएसयू ग्रांड प्रिक्स 2019 का था।

कीवर्ड्स के साथ ढूंढ़ने पर यह आईएसयू ग्रांड प्रिक्स 2019 के मेडल वितरण समाहरोह का पूरा वीडियो मिला। यहाँ भी साफ़ देखा जा सकता है कि वायरल क्लिप इसी वीडियो से उठाया गया है। साफ़ था कि वीडियो पुराना है और इसका ओलंपिक से कोई लेना देना नहीं है।

हमें इस पूरी खतना पर एक खबर www.rt.com पर भी 3 नवंबर 2019 को पब्लिश्ड मिली।

विश्वास न्यूज़ ने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है। यह वीडियो ओलिंपिक का नहीं है।

विश्वास न्यूज की इस फैक्ट चेक स्टोरी को विस्तार से और स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी