Fact Check: स्वास्थ्य मंत्रालय के नाम पर Whatsapp पर वायरल हो रहा है फेक मैसेज, जानिए सच्चाई

Fact Check देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच कई तरह के नए-नए मैसेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस रिलीज बताई। इस मैसेज को पूरी तरह से फेक बताया गया है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 01:22 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 01:41 PM (IST)
Fact Check: स्वास्थ्य मंत्रालय के नाम पर Whatsapp पर वायरल हो रहा है फेक मैसेज, जानिए सच्चाई
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताई गई इस मैसेज की सच्चाई।

नई दिल्ली, एजेंसी। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच कई तरह के नए-नए मैसेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मैसेज व्हाट्सऐप पर वायरल हो रहा है, जिसमें देश के कई हिस्सों में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले मिलने की बात कही गई है। इस मैसेज में जो बातें लिखी गई है, उनको स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस रिलीज बताई गई है। मंत्रालय की ओर से इस मैसेज को पूरी तरह से फेक बताया गया है।

Whatsapp पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी प्रेस वार्ता में कोरोना के 771 नए वेरिएंट मिलने की जानकारी दी है। जिसमें 736 यूके के, साउथ अफ्रीका के 34 और ब्राजील का एक वेरिएंट मिला है। ये वैरिएंट देश के 18 राज्यों में पहुंच चुका है। इसमें कहा गया है कि ये नए वेरिएंट काफी तेजी से फैल रहे हैं और इनके चलते हालात बिगड़ रहे हैं। पीआईबी ने कहा है कि ये मैसेज पूरी तरह से बेबुनियाद है। इस तरह की कोई प्रेस वार्ता स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं की है। 

देश में बहुत तेजी से फैल रहा कोरोना देश में कोरोना वायरस इन दिनों काफी तेजी से फैल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 2,00,739 नए केस सामने आए हैं और 1,038 लोगों की जान कोरोना वायरस की वजह से गई है। देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर अब 1,40,74,564 हो गए।।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नए मरीजों में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी के कारण देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 14,71,877 तक पहुंच गई है। इसके अलावा कोरोना वायरस अभी तक 1,73,123 लोगों की जान ले चुका है।

chat bot
आपका साथी