Electoral reforms: चुनाव आयोग ने हालिया राज्य चुनावों से सीख, कमियों की पहचान के लिए कोर पैनल बनाया

महासचिव ईसीआई की अध्यक्षता में एक कोर कमेटी गठित करने का निर्णय। बताया गया कि यह पोल-बॉडी की निरंतर सुधार प्रक्रिया के लिए भी होगा। ईसीआई के उप चुनाव आयुक्त और हाल ही में हुए राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी और कुछ चुनिंदा विशेष पर्यवेक्षक समिति के सदस्य होंगे।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:40 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:47 PM (IST)
Electoral reforms: चुनाव आयोग ने हालिया राज्य चुनावों से सीख, कमियों की पहचान के लिए कोर पैनल बनाया
Electoral reforms: चुनाव आयोग ने हालिया राज्य चुनावों से सीख, कमियों की पहचान के लिए कोर पैनल बनाया

नई दिल्ली, एएनआइ। चुनाव आयोग ने हाल ही में चुनाव हुए राज्यों असम, बिहार, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी से सीखने, अनुभवों और कमियों की पहचान करने के लिए महासचिव, ईसीआई की अध्यक्षता में एक कोर कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है। बताया गया कि यह पोल-बॉडी की निरंतर सुधार प्रक्रिया के लिए भी होगा। ईसीआई के उप चुनाव आयुक्त और हाल ही में हुए राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी और कुछ चुनिंदा विशेष पर्यवेक्षक समिति के सदस्य होंगे।

कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार: मद्रास हाइकोर्ट

मद्रास हाई कोर्ट ने पिछले महीने चुनाव आयोग की तीखी आलोचना करते हुए कहा था कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के लिए सिर्फ वह ही जिम्मेदार है। हाई कोर्ट ने आयोग को सबसे गैर जिम्मेदार संस्था करार देते हुए कहा था कि आयोग के अधिकारियों के खिलाफ हत्या के आरोपों में भी मामला दर्ज किया जा सकता है। अदालत ने मौखिक चेतावनी दी कि वह दो मई को मतगणना रोकने से भी नहीं हिचकिचाएगी। (बता दें कि हाल में पांच राज्यों में हुए चुनावों की मतगणना 2 मई को हुई थी)

chat bot
आपका साथी