'प्रहार' ने दिखाई सैन्य क्षमता की झलक, लांच हुई जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल

देश के वैज्ञानिकों ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल प्रहार का परीक्षण किया।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 08:12 PM (IST)
'प्रहार' ने दिखाई सैन्य क्षमता की झलक, लांच हुई जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल
'प्रहार' ने दिखाई सैन्य क्षमता की झलक, लांच हुई जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल
बालासोर [जागरण संवाददाता]। देश के वैज्ञानिकों ने गुरुवार को बालासोर जिले के चांदीपुर परीक्षण स्थल स्थित लांचिंग कॉम्पलेक्स तीन से जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल प्रहार का परीक्षण किया। दोपहर 1:35 बजे हो रही भारी बारिश के बाद भी इस मिसाइल ने अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया। सभी मौसम में इसके इस्तेमाल की संभावना है।

परीक्षण के समय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) एवं अतंरिम परीक्षण परिषद (आइटीआर) के वरिष्ठ अधिकारी व वैज्ञानिक मौके पर मौजूद थे। 350 किमी से 500 किमी तक मार करने की क्षमता वाली इस मिसाइल का इसके पहले भी सफलता पूर्वक परीक्षण किया जा चुका है।

खासियत
-350 किमी से 500 किमी तक जमीन से जमीन तक मारक की क्षमता।
-एक साथ छह मिसाइल अलग-अलग दिशा में छोड़ने की क्षमता।
-7.3 मीटर लंबी, 0.42 मीटर चौड़ी व 1280 किग्रा वजनी मिसाइल में 200 किग्रा तक विस्फोटक ढोने की क्षमता।

chat bot
आपका साथी