पूर्व पीएम मनमोहन सिंह डेंगू से हो रहे ठीक, पत्नी गुरशरन कौर ने एम्स के डाक्टरों और स्टाफ को कहा धन्यवाद

गुरशरन कौर ने कहा डा मनमोहन सिंह घर आ गए हैं और वो डेंगू से ठीक हो रहे हैं। हम एम्स के सभी डाक्टरों नर्सों और सहयोगी स्टाफ और पूर्व पीएम के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआ करने वाले शुभचिंतकों को दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Mon, 01 Nov 2021 03:46 PM (IST) Updated:Mon, 01 Nov 2021 03:46 PM (IST)
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह डेंगू से हो रहे ठीक, पत्नी गुरशरन कौर ने एम्स के डाक्टरों और स्टाफ को कहा धन्यवाद
डेंगू के कारण काफी दिनों से एम्स में भर्ती थे डा मनमोहन सिंह

नई दिल्ली, एएनआइ। पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ठीक होकर घर वापस आ गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, पूर्व पीएम की पत्नी गुरशरन कौर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वो अब घर वापस आ गए हैं और डेंगू से रिकवर कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने एम्स के डाक्टरों और स्टाफ को धन्यवाद कहा है।

Dr Manmohan Singh has come home & is recovering from Dengue. We'd like to convey our spl thanks to all doctors, nurses&support staff of AIIMS &numerous well-wishers for their whole-hearted support & hardwork for his speedy recovery: Gursharan Kaur, wife of ex-PM Dr Manmohan Singh pic.twitter.com/WWOA067MQj

— ANI (@ANI) November 1, 2021

उन्होंने कहा, डा मनमोहन सिंह घर आ गए हैं और वो डेंगू से ठीक हो रहे हैं। हम एम्स के सभी डाक्टरों, नर्सों और सहयोगी स्टाफ और पूर्व पीएम के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआ करने वाले शुभचिंतकों को दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं।

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें डेंगू हो गया था। इस दौरान उन्हें बुखार हुआ और इसके बाद उन्हें कमजोरी हो गई, जिस वजह से उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। मनमोहन सिंह की उम्र 89 वर्ष है।

बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व पीएम के निधन की फेक खबरें भी उड़ी थीं। सोशल मीडिया पर उनके निधन को लेकर फर्जी खबरें फैल रही थीं। इस दौरान विभिन्‍न प्‍लेटफार्म्‍स पर इंटरनेट यूजर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए दावा कर रहे थे कि उनका निधन हो गया है। हालांकि सच सामने आने के बाद इन फेक खबरों पर विराम लग गया था। झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण और खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी भी इस मामले में खूब सुर्खियों में आए थे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को जिंदा रहते ही श्रद्धांजलि दे दी थी। इससे संबंधित उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद उनकी खूब किरकिरी हुई थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सफाई देते हुए माफी भी मांगी थी।

chat bot
आपका साथी