मुख्य निर्वाचन अधिकारियों का डिजिटल सम्मेलन: मुख्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रा ने त्रुटि रहित मतदाता सूची पर दिया बल

सम्मेलन मुख्य रूप से सुचारू कुशल और मतदाता अनुकूल सेवाओं मतदाता सूची को अद्यतन करना व उसकी शुद्धता सूचना प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों के एकीकरण व्यापक मतदाता संपर्क कार्यक्रम मीडिया व संचार रणनीति व व्यय निगरानी आदि विषयों पर केंद्रित था।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 02:07 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 02:07 AM (IST)
मुख्य निर्वाचन अधिकारियों का डिजिटल सम्मेलन: मुख्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रा ने त्रुटि रहित मतदाता सूची पर दिया बल
मतदाता सूची में त्रुटि सुधार व पते के बदलाव का प्रयास करते रहना चाहिए।

नई दिल्ली, प्रेट्र। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने मंगलवार को अद्यतन व त्रुटि रहित मतदाता सूची के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को वर्षभर नए मतदाताओं के पंजीयन के साथ ही मतदाता सूची में त्रुटि सुधार व पते के बदलाव का प्रयास करते रहना चाहिए।

सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों का डिजिटल सम्मेलन

सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के डिजिटल सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने पर्दे के पीछे की प्रणाली में सुधार के लिए ऐसी नियमित समीक्षा बैठकों के महत्व पर जोर दिया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, चंद्रा ने कहा कि ऐसी समीक्षा बैठकों की आवृत्ति बढ़ाई जाएगी।

सम्मेलन मतदाता सूची को अद्यतन करना, व्यापक मतदाता संपर्क कार्यक्रम पर केंद्रित था

सम्मेलन मुख्य रूप से सुचारू, कुशल और मतदाता अनुकूल सेवाओं, मतदाता सूची को अद्यतन करना व उसकी शुद्धता, सूचना प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों के एकीकरण, व्यापक मतदाता संपर्क कार्यक्रम, मीडिया व संचार रणनीति व व्यय निगरानी आदि विषयों पर केंद्रित था।

chat bot
आपका साथी