COVID-19 in India: 10 हजार से कम आए नए मामले, 20 लाख से अधिक लोगों को मिल चुकी वैक्सीन की खुराक

COVID-19 in India टेस्टिंग वैक्सीनेशन में विस्तार के साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले घटते नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के आए मामलों का आंकड़ा दस हजार से कम है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 10:27 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 10:27 AM (IST)
COVID-19 in India: 10 हजार से कम आए नए मामले, 20 लाख से अधिक लोगों को मिल चुकी वैक्सीन की खुराक
10 हजार से कम आए कोविड-19 के नए मामले

नई दिल्ली, एएनआइ। COVID-19 cases in India: भारत में गत 16 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत हुई और अब तक देश में कुल 20,23,809 लोगों को  वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 9,102 नए मामले आए जो पिछले सात महीनों में पहली बार है। वहींं 24 घंटों के दौरान 117 संक्रमितों की मौत हो दर्ज की गई। इसके बाद अब तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,06,76,838 हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 1,53,587 हो गया।  

वहीं देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की कुल संख्या  1,77,266 है और कुल डिस्चार्ज होने वाले मामलों की संख्या 1,03,45,985 है। जहां तक देश कोविड-19 टेस्ट की बात है भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसरा, 25 जनवरी, सोमवार तक देश में कोरोना वायरस के लिए कुल 19,30,62,694 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,25,577 सैंपल केवल सोमवार को टेस्टिंग के लिए आए। बता दें कि देश में दो कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी मिली है और पहले फेज में अब तक 20 लाख 23 हजार 8 सौ 9 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, यह सात महीनों के दौरान पहली बार है। वहीं पिछले 19 दिनों में देश में हर दिन 20 हजार से कम संक्रमण के मामले आए साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी पिछले 29 दिनों में 300 से कम रहा। 19 जनवरी को भारत में 10,064 नए मामले आए थे और पिछले साल 3 जून को 9,633 मामले थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण से स्वस्थ होने के मामलों में तेजी आई है।

देश में रिकवरी दर 96.83 फीसद है वहीं मृत्यु दर 1.73 फीसद हो गई है। हर दिन आने वाले नए मामलों के  करीब 80 फीसद मामले आठ राज्यों- केरल (Kerala), महाराष्ट्र (Maharashtra), कर्नाटक (Karnataka), तमिलनाडु (Tamil Nadu), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), गुजरात (Gujarat), पश्चिम बंगाल (West Bengal), और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से आते हैं। 

chat bot
आपका साथी