Cyclone Tauktae: जोखिम वाले इलाकों में तैयार है NDRF की टीमें, विस्तारा-इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

Cyclone Tauktae मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार दिनों में चक्रवाती तूफान Tauktae गुजरात महाराष्ट्र और केरल के तटों से टकरा सकता है जिसके कारण जिससे केरल व तमिलनाडु मे भीषण बाढ़ आने का खतरा है। इसके अलावा मौसम को देखते हुए कई उड़ानें भी प्रभावित हो सकती हैं।

By Monika MinalEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:05 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 02:15 PM (IST)
Cyclone Tauktae: जोखिम वाले इलाकों में तैयार है NDRF की टीमें,  विस्तारा-इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी
चक्रवाती तूफान के काारण केरल व तमिलनाडु में बाढ़ का खतरा

नई दिल्ली, एएनआइ। चक्रवाती तूफान Taukate की आहट करीब ही है, लक्षद्वीप द्वीप समूह और अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसे लेकर जोखिम वाले इलाकों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) अपनी टीमेां के साथ तैयार है। दूसरी ओर विस्तारा व इंडिगो ने प्रतिकूल मौसम देखते हुए उड़ानों को रद करने का फैसला ले लिया है। NDRF के कमांडेंट अनुपम श्रीवास्तव (Anupam Srivastav) ने बताया, 'मुंबई में 3 टीम, गोवा में 1, पुणे में 14 टीम तैनात हैं। अभी 250 किमी की दूरी पर तूफान Tauktae आज रात या कल सुबह तक महाराष्ट्र पहुंचेगा। पश्चिमी तट से यह दूर रहेगा इसलिए इसका प्रभाव काफी कम होगा।'  

3 teams in Mumbai, 1 in Goa & 14 deputed at Pune HQ. #CycloneTauktae 250km away, likely to reach Maharashtra by tonight/tomorrow. It'd be far from Western coast hence will have minimal impact. Strong wind, rainfall expected in coastal districts: Anupam Srivastava, Commandant NDRF pic.twitter.com/5WabSEQoop— ANI (@ANI) May 15, 2021

खराब मौसम को देखते हुए विस्तारा और इंडिगो एयरलाइंस ने चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, कोच्चि, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, गोवा और अहमदाबाद की उड़ानों को लेकर आगाह किया है। दरअसल रविवार तक एक शक्तिशाली चक्रवाती तूफान (Cyclone) Tauktae के आने की संभावना बन रही है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि आगामी चार दिनों में गुजरात, महाराष्ट्र और केरल के तटों से इस तूफान के टकराने की संभावना है जिससे केरल व तमिलनाडु मे बाढ़ का खतरा है।

#6ETravelAdvisory: Due to Cyclone Tauktae, flights to/from #Kannur are impacted. You may visit Plan B https://t.co/DSSJqiVQRK" rel="nofollow to opt for alternate options or get a refund. You may check flight status here - https://t.co/tbHyUhYFKq" rel="nofollow.

— IndiGo (@IndiGo6E) May 15, 2021

Cyclonic Storm “Tauktae” (pronounced as Tau’Te) over eastcentral and adjoining southeast Arabian Sea: Cyclone Alert for Gujarat & Diu coasts (Yellow message) pic.twitter.com/fmcTMVmrjg— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 15, 2021

#TravelAdvisory pic.twitter.com/tsDOirYLM8

— Vistara (@airvistara) May 15, 2021

CWC ने बताया कि जल स्तर खतरे के निशान तक पहुंचने वाला है। आज सुबह 8 बजे केरल में मनिमाला (Manimala), अचांकोविल (Achankovil) और तमिलनाडु में कोडेयार ( Kodaiyar) नदियों में उफान देखा गया।  IMD ने बताया कि 18 मई की सुबह यह तूफान गुजरात तट से टकराएगा। 

A depression has formed over Lakshadweep area. To intensify further into a cyclone during next 24 hours and move towards Gujarat coast. For more information kindly visit www. https://t.co/w8q0AaMm0I" rel="nofollow or https://t.co/KLRdEFp9rJ" rel="nofollow pic.twitter.com/LHxf0WoQLy— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 14, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसके लिए की गई तैयारियों की समीक्षा को लेकर शीर्ष सरकारी अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) व राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक बुलाई है। इस क्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के तटीय जिलों में अधिकारियों को तूफान को लेकर MD की चेतावनी के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा है।

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल  (NDRF) के अधिकारियों ने शुक्रवार को तूफान को लेकर अपनी तैयारियां सुनिश्चित की और बताया कि वे इस आपदा को लेकर पूरी तरह तैयार हैं, 24 टीमें पहले ही तैनात कर दी गई हैं और 5 टीमों को अलग से रखा गया है जिन्हें जरूरत पड़ने पर बुलाया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी