Covid Vacccine: वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश जारी : अदार पूनावाला

देश में कोरोना टीके की कमी के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआइआइ) के प्रमुख अदार पूनावाला ने शनिवार को कहा कि वैक्सीन की मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन में तेजी लाने की पूरी कोशिश की जा रही हैं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:48 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:51 AM (IST)
Covid Vacccine: वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश जारी : अदार पूनावाला
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआइआइ) के प्रमुख अदार पूनावाला

नई दिल्ली, प्रेट्र।  देश में कोरोना टीके की कमी के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआइआइ) के प्रमुख अदार पूनावाला ने शनिवार को कहा कि वैक्सीन की मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन में तेजी लाने की पूरी कोशिश की जा रही हैं। एसआइआइ के सीईओ अदार पूनावाला ने एक ट्वीट में कहा कि संस्थान भारतीय बाजार में प्राथमिकता से टीका उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश कर रहा हैं। 

उन्होंने जेएसडब्ल्यू के चेयरमैन सज्जन जिंदल के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, 'सीरम इंस्टीट्यूट में हम भारत के लिए प्राथमिकता से वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने और नई वैक्सीन उतारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम जेएसडब्ल्यू के देश में चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति को पूरा करने के प्रयासों के लिए आभारी हैं। हम इस महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में एक साथ खड़े हैं।'

Yes @sajjanjindal, we at @SerumInstIndia are doing our best to ramp up production & launch new vaccines on priority for India. We are grateful for @TheJSWGroup efforts in trying to fulfill India’s medical oxygen needs as we stand together in this fight against this pandemic. https://t.co/B4AorR84Lx" rel="nofollow

— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) May 15, 2021

दरअसल, इससे पहले सज्जन जिंदल ने एसआइआइ, पूनावाला, भारत बायोटेक और उसके प्रबंध निदेशक कृष्णा एल्ला को ट्वीटर पर टैग कर कहा था, 'कोरोना संक्रमण से जीतने का एक मात्र विकल्प देश में सभी को टीका लगाना है। भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा अपनी उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाते हुए देखना बेहद अच्छा है।'

पिछले महीने सीरम इंस्टीट्यूट ने अमेरिका से वैक्सीन का कच्चा माल देने की गुजारिश की थी। लेकिन अब तक कच्चे माल की आपूर्ति नहीं हो पाई है। पिछले दिनों सीरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख अदार पूनावाला ने कहा कि उन्होंने वैक्सीन उत्पादन से जुड़े कच्चे माल की सप्लाई पर लगी रोक को हटाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति से गुजारिश की थी। इस पर उन्हें कच्चे माल की आपूर्ति का भरोसा दिया गया था, लेकिन अब तक अमेरिका से इसकी प्राप्ति नहीं हुई है। 

विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका वैक्सीन उत्पादन के बौद्धिक संपदा अधिकार में छूट के लिए राजी हुआ है। वैक्सीन उत्पादन के लिए जरूरी कच्चे माल के उत्पादन को लेकर अभी इस प्रकार की कोई रजामंदी नहीं हुई है। वैक्सीन उत्पादन से जुड़े फिल्टर्स, ट्यूबिंग, डिस्पोजेबल बैग जैसे कच्चे माल पर अमेरिका का वर्चस्व है।

chat bot
आपका साथी