Covid India Updates: केरल में फिर बढ़े मामले, केंद्रीय टीम ने टीकाकरण तेज करने को कहा

कोरोना महामारी की चपेट से केरल उबर नहीं पा रहा है। राज्य में एक बार फिर 20 हजार से ज्यादा मामले पाए गए हैं। सोमवार को राज्य में 13 हजार केस मिलने पर कुछ राहत की उम्मीद जगी थी लेकिन मंगलवार को यह टूट गई।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:54 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:54 PM (IST)
Covid India Updates: केरल में फिर बढ़े मामले, केंद्रीय टीम ने टीकाकरण तेज करने को कहा
कोरोना महामारी की चपेट से केरल उबर नहीं पा रहा है।

 नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना महामारी की चपेट से केरल उबर नहीं पा रहा है। राज्य में एक बार फिर 20 हजार से ज्यादा मामले पाए गए हैं। सोमवार को राज्य में 13 हजार केस मिलने पर कुछ राहत की उम्मीद जगी थी, लेकिन मंगलवार को यह टूट गई। 148 लोगों की जान भी गई है। हालात को काबू में करने के लिए केंद्र की तरफ से भेजे गई विशेषज्ञों की टीम ने राज्य सरकार से टीकाकरण में तेजी लाने और जल्द से जल्द सीरो सर्वे कराने को कहा है।

बीते 24 घंटे में राज्य में 23 हजार से ज्यादा नए केस मिले

केरल सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है कि मंगलवार को राज्य में 23,676 नए मरीज पाए गए और 15,626 मरीज स्वस्थ हुए। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,73,221 हो गई है। राज्य में मंगलवार को संक्रमण दर 11.87 फीसद रही। सबसे ज्यादा मलप्पुरम में 4,276 केस मिले हैं। राज्य में हालात को नियंत्रित करने में स्थानीय प्रशासन की मदद करने के लिए केंद्र ने छह सदस्यीय टीम भेजी थी। इस टीम ने उन छह जिलों का दौरा किया, जहां सबसे ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं।

सीरो सर्वे कराने का भी सुझाव

टीम ने राज्य सरकार से सीरो सर्वे कराने को कहा, जिससे यह पता चल सकेगा कि अब तक कितने फीसद लोग संक्रमित हो चुके हैं। इससे संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सटीक रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। इस बीच, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) ने राज्य में बढ़ते मामलों पर गंभीर चिंता जताई है। उसने राज्य के आधे से ज्यादा आबादी के संक्रमण की जद में आने की आशंका भी जताई है।

राज्यों के पास अभी 2.75 करोड़ डोज उपलब्ध

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी कोरोना रोधी वैक्सीन की 2.75 करोड़ डोज उपलब्ध हैं। जल्द ही इन्हें 20,94,890 डोज और मिल जाएंगी। केंद्र की तरफ से अभी तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कुल 49.85 करोड़ डोज उपलब्ध कराई गई हैं।

देश में कोरोना की स्थिति

कोरोना/वैक्सीन मीटर (आंकड़े टैली फारमेट के लिए) 

24 घंटे में नए मामले- 30,549

कुल सक्रिय मामले- 4,04,958

24 घंटे में टीकाकरण- 60.94 लाख

कुल टीकाकरण- 47.85 करोड़

मंगलवार सुबह 08 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले- 30,549

कुल मामले- 3,17,26,507

सक्रिय मामले- 4,04,958

मौतें (24 घंटे में)- 422

कुल मौतें- 4,25,195

ठीक होने की दर- 97.38 फीसद

मृत्यु दर- 1.34 फीसद

पाजिटिविटी दर- 1.85 फीसद

सा. पाजिटिविटी दर- 2.39 फीसद

जांचें (सोमवार)- 16,49,295

कुल जांचें (सोमवार)- 47,12,94,789

सोमवार शाम 07 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

उत्तर प्रदेश- 21.95 लाख

गुजरात- 2.81 लाख

राजस्थान- 2.57 लाख

महाराष्ट्र- 2.14 लाख

हरियाणा- 1.40 लाख

दिल्ली- 0.94 लाख

बिहार- 0.70 लाख

उत्तराखंड- 0.68 लाख

झारखंड- 0.57 लाख

हिमाचल- 0.52 लाख

पंजाब- 0.52 लाख (कोविन प्लेटफार्म के आंकड़े)

chat bot
आपका साथी