कोरोना के 50 फीसद से ज्यादा नए मामले अकेले केरल से आए, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने कही यह बात

देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना के 42982 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अकेले केरल से 22040 नए मामले सामने आए। इस तरह गुरुवार को कुल नए मामलों में पचास फीसद से ज्यादा हिस्सेदारी अकेले इसी राज्य की रही।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:17 PM (IST)
कोरोना के 50 फीसद से ज्यादा नए मामले अकेले केरल से आए, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने कही यह बात
देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना के 42,982 नए मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली, पीटीआइ। देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना के 42,982 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अकेले केरल से 22,040 नए मामले सामने आए। इस तरह गुरुवार को कुल नए मामलों में पचास फीसद से ज्यादा हिस्सेदारी अकेले इसी राज्य की रही। इस दौरान देश भर में कोरोना से जहां 533 लोगों की मौत हुई वहीं केरल में 117 लोगों ने जान गंवाई। केरल में अब तक 34.93 लाख लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। यह जानकारी एक सरकारी विज्ञप्ति में दी गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि यह बेहद संक्रामक वैरिएंट अब 135 देशों में पहुंच गया है। सबसे पहले डेल्टा वैरिएंट की पहचान भारत में हुई थी।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 42,982

कुल सक्रिय मामले 4,11,076

24 घंटे में टीकाकरण 56.82 लाख

कुल टीकाकरण 49.07 करोड़

कुल मामले 3,18,12,114

मौतें (24 घंटे में) 533

कुल मौतें 4,26,290

ठीक होने की दर 97.37 फीसद

मृत्यु दर 1.34 फीसद

पाजिटिविटी दर 2.58 फीसद

सा. पाजिटिविटी दर 2.37 फीसद

जांचें (बुध.) 16,64,030

कुल जांचें (बुध.) 47,48,93,363

गुरुवार रात 11 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

मध्य प्रदेश 4.46 लाख

बिहार 7.46 लाख

उत्तर प्रदेश 6.85 लाख

राजस्थान 2.26 लाख

महाराष्ट्र 5.14 लाख

उत्तराखंड 0.95 लाख

हरियाणा 1.07 लाख

दिल्ली 0.90 लाख

झारखंड 0.56 लाख

हिमाचल 0.44 लाख

छत्तीसगढ़ 1.56 लाख

पंजाब 0.31 लाख

जम्मू-कश्मीर 0.61 लाख

(कोविन प्लेटफार्म के आंकड़े)

राज्यों के पास 2.69 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी भी 2.69 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध हैं। सभी स्त्रोतों के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 51.01 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज मुहैया कराई जा चुकी हैं। राज्यों को जल्द ही 7,53,620 और डोज उपलब्ध कराई जा रही हैं। मंत्रालय ने कहा कि इसमें से अपव्यय सहित कुल खपत 48,60,15,232 खुराक है। 

डब्ल्यूएचओ का टीकाकरण पर जोर

डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के बीटा वैरिएंट के मामले अब तक 132 देशों में पाए गए हैं। गामा वैरिएंट 81 देशों में दस्तक दे चुका है जबकि अल्फा वैरिएंट 182 देशों में पहुंचा है। बीते एक हफ्ते के दौरान दुनिया में कोरोना के 40 लाख से ज्यादा नए मामले पाए गए। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेबरेसस ने गरीब देशों में टीकाकरण में तेजी लाने पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा है कि अमीर देशों में इस समय हर 100 लोगों पर वैक्सीन की 100 डोज लग रही हैं, जबकि गरीब देशों में हर 100 लोगों पर महज डेढ़ डोज लगाई जा रही हैं। इस अंतर को पलटने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी