COVID 19 vaccines : कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने और उसकी डिलीवरी के लिए एक्सपर्ट ग्रुप की बैठक
रोना वैक्सीन पर बने एक्सपर्ट ग्रुप ने बुधवार को पहली बैठक की। कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने और उसकी डिलीवरी के लिए तंत्र (मैकनिज्म) बनाने पर चर्चा हुई।
नई दिल्ली, एएनआइ। कोरोना वैक्सीन पर बने एक्सपर्ट ग्रुप ने बुधवार को पहली बैठक की। कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने और उसकी डिलीवरी के लिए तंत्र (मैकनिज्म) बनाने पर चर्चा हुई। नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बता दें कि रूस द्वारा वैक्सीन बना लेने की घोषणा के बाद यह बैठक हो रही। ऐसे में यह बैठक काफी अहम बताई जा रही है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, इस समय भारत में तीन टीकों का अलग-अलग चरणों में क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। ये तीन टीके भारत बायोटेक वैक्सीन, जाइडस कैडिला और ऑक्सफोर्ड वैक्सीन है।
तीन वैक्सीन का का अलग-अलग चरणों में क्लीनिकल ट्रायल
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव के अनुसार, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिलाका कोरेाना वैक्सीन के फेज 1 का ट्रायल पूरा कर चुके हैं और फेज 2 का ट्रायल जल्द शुरू करने वाले हैं। वहीं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया बना रहा है। इसे फेज 2 और फेज 3 के ट्रायल का अनुमति मिल गई है, जो 17 जगहों पर हफ्ते भर में शुरू होगा। सीरम ने भारत और कम व मध्यम आय वाले देशों के लिए 10 करोड़ कोरोना वैक्सीन तैयार करने की बात कही है। कंपनी ने कहा कि उसके वैक्सीन की एक खुराक की कीमत तीन डॉलर (लगभग 225 रुपये) होगी। इसके लिए उसने गवी वैक्सीन संगठन और बिल व मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ करार किया है।