कर्नाटक में मिले डेल्टा के नए वैरिएंट के दो संदिग्ध मामले, AY.4.2 वैरिएंट के चलते ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा है संक्रमण

Covid 19 Updates बीते 24 घंटे के दौरान 356 मौतें भी हुई हैं लेकिन इनमें से 281 मौतें अकेले केरल से हैं। केरल में भी 281 में से 228 मौतें पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई थीं जिन्हें नए आंकड़ों के साथ जोड़ा गया है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:53 PM (IST)
कर्नाटक में मिले डेल्टा के नए वैरिएंट के दो संदिग्ध मामले, AY.4.2 वैरिएंट के चलते ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा है संक्रमण
देश में आठ माह बाद मिले सबसे कम 12 हजार नए केस

नई दिल्ली, जेएनएन। कर्नाटक में कोरोना वायरस के एक नए वैरिएंट के दो संदिग्ध मामले पाए गए हैं। इससे राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि दोनों मामलों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। नए वैरिएंट को डेल्टा का नया स्वरूप बताया जा रहा है। अगर पूरे देश की बात करें तो आठ महीने बाद संक्रमण के सबसे कम 12,428 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 356 मौतें भी हुई हैं, लेकिन इनमें से 281 मौतें अकेले केरल से हैं। केरल में भी 281 में से 228 मौतें पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई थीं, जिन्हें नए आंकड़ों के साथ जोड़ा गया है। केरल पिछले चार दिनों से पहले हुई मौतों को ताजा आंकड़ों के साथ जोड़ रहा है। नए मामलों में से भी 6,664 अकेले केरल से ही हैं।

सुधाकर ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय से एवाई.4.2 वैरिएंट के दोनों संदिग्ध मामलों के सैंपल को जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया है, ताकि इसकी पुष्टि की जा सके। जिन लोगों में यह वैरिएंट पाया गया है वो बेंगलुरु के रहने वाले हैं और उनमें बीमारी को कोई लक्षण नहीं है। सुधाकर ने कहा कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

ब्रिटेन में तेजी से फैल रहे संक्रमण के लिए इसी वैरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है। जबकि, डेल्टा वैरिएंट भारत में दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार माना गया था।

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में सक्रिय मामलों में 3,879 की गिरावट आई है और सक्रिय मामले 1,63,816 रह गए हैं जो कुल मामलों का 0.49 प्रतिशत है। कुल मिलाकर कोरोना महामारी का संकट कम हो रहा है। केरल को छोड़कर पूरे देश में हालात लगभग सामान्य होते नजर आ रहे हैं। मरीजों के उबरने की सुधर रही है और दैनिक एवं साप्ताहिक संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे बना हुआ है।

अब तक वैक्सीन की 103.55 करोड़ डोज लगाई गईं

टीकाकरण की गति भी ठीक बनी हुई है। अब तक 103.55 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें 72.30 करोड़ पहली और 31.24 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं। केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 107.22 करोड़ डोज मुहैया कराई हैं।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 12,428

कुल सक्रिय मामले 1,63,816

24 घंटे में टीकाकरण 64.62 लाख

कुल टीकाकरण 103.55 करोड़

मंगलवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 12,428

कुल मामले 3,42,02,202

सक्रिय मामले 1,63,816

मौतें (24 घंटे में) 356

कुल मौतें 4,55,068

ठीक होने की दर 98.18 फीसद

मृत्यु दर 1.33 फीसद

पाजिटिविटी दर 1.10 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर 1.24 फीसद

जांचें (सोमवार) 11,31,826

कुल जांचें 60,19,01,543

मंगलवार रात 10:30 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

उत्तर प्रदेश 9.26 लाख

बंगाल 8.90 लाख

महाराष्ट्र 4.50 लाख

गुजरात 3.36 लाख

बिहार 1.48 लाख

राजस्थान 1.42 लाख

मध्य प्रदेश 1.41 लाख

छत्तीसगढ़ 0.96 लाख

झारखंड 0.94 लाख

पंजाब 0.94 लाख

हरियाणा 0.90 लाख

दिल्ली 0.73 लाख

जम्मू-कश्मीर 0.48 लाख

उत्तराखंड 0.44 लाख

हिमाचल 0.40 लाख

(कोविन पोर्टल के आंकड़े)

chat bot
आपका साथी